Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / LPG Price Hike…महंगाई का झटका : रसोई गैस हुई महंगी, जानें अपने शहर में घरेलू सिलेंडर के रेट

LPG Price Hike…महंगाई का झटका : रसोई गैस हुई महंगी, जानें अपने शहर में घरेलू सिलेंडर के रेट

घरेलू LPG सिलेंडर के दाम बढ़ गए हैं. इनकी कीमत में 50 रुपये का इजाफा किया गया है. बढ़ी हुई कीमत आज से लागू हो गई हैं. दिल्ली में अब घरेलू LPG सिलेंडर 1053 रुपये में मिलेगा.

नई दिल्ली: आम जनता पर महंगाई की एक और मार पड़ी है. 14.2 kg वाले घरेलू LPG सिलेंडर के दाम बढ़ गए हैं. इनकी कीमत में 50 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई है. राजधानी दिल्ली में अब घरेलू LPG सिलेंडर 1053 रुपये में मिलेगा. 14.2 kg वाले सिलेंडर के साथ-साथ 5kg वाले छोटे घरेलू सिलेंडर के दाम भी बढ़ गये हैं. इसके दाम में 18 रुपये प्रति सिलेंडर की वृद्धि की गई है.

जानें आपके शहर में घरेलू सिलेंडर का रेट (सभी कीमतें रुपये में)

दिल्ली: 1053
मुंबई: 1053
कोलकाता: 1079
चेन्नई: 1069
लखनऊ: 1091
जयपुर: 1057
पटना: 1143
इंदौर: 1081
अहमदाबाद: 1060
पुणे: 1056
गोरखपुर: 1062
भोपाल: 1059
आगरा: 1066

Check Also

UP Weather Forecast : बरेली में झमाझम बारिश…8वीं तक के स्कूल बंद, आज इन जिलों में अलर्ट, इस तारीख तक ऐसा ही रहेगा मौसम

यूपी में मौसम तेजी से करवट ले रहा है। बरेली में सुबह से झमाझम बारिश ...