कानपुर हिंसा मामले में एक नाबालिग आरोपी ने सरेंडर कर दिया है। बमबाजी और पथराव करने वाला एक नाबालिग सोमवार रात को दहशत में आकर कर्नलगंज थाने पहुंच गया। जुर्म स्वीकार करते हुए उसने सरेंडर करने की बात कही। पोस्टर में फोटो छपने के बाद दहशत में आए नाबालिग के परिवार ने यह फैसला लिया। वहीं, देर रात कई जगहों पर छापेमारी कर पुलिस ने 12 और बवालियों को गिरफ्तार कर लिया।
पोस्टर लगने के बाद मुस्लिम इलाकों में दहशत
DCP ईस्ट प्रमोद कुमार ने बताया कि पोस्टर छपने के बाद कर्नलगंज में 17 साल के आरोपी ने सोमवार रात को सरेंडर किया है। कर्नलगंज थाना प्रभारी बलराम मिश्रा ने पूछताछ की तो आरोपी के पिता ने बताया कि उसने मोहल्ले के लड़कों के बहकावे में आकर भीड़ में पत्थरबाजी की थी। पोस्टर में तस्वीर सामने आने के बाद नाबालिग ने घर वालों के साथ थाने में सरेंडर कर दिया।
पूछताछ के बाद उसे जुवेनाइल होम में भेजा जाएगा। पूछताछ में नाबालिग ने 15 से ज्यादा अन्य उपद्रवियों का नाम-पता और पहचान कराई है। पुलिस अब उन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश देगी। पोस्टर लगने के बाद कानपुर के मुस्लिम इलाकों में दहशत का माहौल है।
अब तक 50 आरोपी गिरफ्तार
कानपुर हिंसा के मामले में कमिश्नरेट पुलिस ने सोमवार रात को चमनगंज, बेकनगंज, पेंचबाग समेत अन्य इलाकों में दबिश देकर 12 और उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया। 5 दिन में पुलिस ने 50 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। DM नेहा शर्मा ने कहा कि वीडियो फुटेज की स्क्रीनिंग कराई जा रही है। पोस्टर जारी किए गए हैं। कई संदिग्धों को अरेस्ट किया जा चुका है। अभी भी लोगों की पहचान की कोशिश की जा रही है।
बंदी का पोस्टर छापने वाला गिरफ्तार
कानपुर हिंसा मामले में सोमवार रात को पुलिस ने जफर हयात हाशमी के बंदी और जेल भरो आंदोलन के पोस्टर छापने वाले को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार शंकर सिंधी पर आरोप है कि उसने पुलिस से अनुमति लिए बगैर संवेदनशील पोस्टर छाप दिए।