Breaking News
Home / खेल / IPL 2022: सबसे महंगे बिकने वाले ये 4 विदेशी हुए फ्लॉप, प्लेइंग इलेवन से भी बाहर!

IPL 2022: सबसे महंगे बिकने वाले ये 4 विदेशी हुए फ्लॉप, प्लेइंग इलेवन से भी बाहर!

आईपीएल 2022 का शुभारंभ 26 मार्च को शुरू हुआ था। हालांकि, इससे एक महीने पहले विश्व क्रिकेट की सबसे बड़ी लीग के इतिहास की सबसे बड़ी नीलामी सामने आयी थी। जिसमें कई बड़े प्लेयर्स अनसोल्ड रह गए थे, जबकि कुछ युवा सितारों से बड़ी बोली हासिल करते हुए सभी को आश्चर्यचकित किया था। यहां तक कि कुछ युवा विदेशी स्टार्स को भी बेहतरीन बोली हासिल हुई थी। इनमें से ऐसे कई प्लेयर्स हैं जिन्होंने बड़ी कीमत पाने के बाद बेहतरीन प्रदर्शन किया है वहीं कुछ ने निराश किया है। जिसके कारण उन्हें प्लेइंग इलेवन से भी बाहर कर दिया गया है।

1.) टिम डेविड:

आईपीएल 2022 में सबसे अधिक बोली हासिल करने वाले विदेशी खिलाड़ियों में से एक सिंगापुर के उभरते स्टार टिम डेविड ने पिछले साल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए आईपीएल में डेब्यू किया था। हालांकि, वह उस सीजन कुछ खास नहीं था। लेकिन, बीते एक साल में उन्होंने दुनियाभर में हुई लीग क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन कर इस आईपीएल मेगा नीलामी में 8.25 करोड़ रुपए की बोली हासिल की थी। टिम डेविड इस सीजन मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं लेकिन दो मैचों में खराब फॉर्म के बाद वह अब प्लेइंग इलेवन से बाहर हैं।

2.) पैट कमिंस:

आईपीएल 2022 में सबसे अधिक भुगतान पाने वाले विदेशी खिलाड़ियों में से एक ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान पैट कमिंस को आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में 7.25 करोड़ रुपये में खरीदा गया था। कमिंस ने अपने पहले ही मैच में अच्छा प्रदर्शन करते हुए न केवल सबसे तेज अर्धशतक जड़ा था बल्कि केकेआर को मैच भी जिताया था। लेकिन, इसके बाद कमिंस अपनी गेंदबाजी से प्रभावित नहीं कर सके और उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।

3.) ओडिन स्मिथ:

पंजाब किंग्स के ऑलराउंडर ओडिन स्मिथ ने आरसीबी के खिलाफ अपने आईपीएल डेब्यू पर मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता था। हालांकि, उसके बाद उनका प्रदर्शन खराब होता चला गया। जिसके बाद नीलामी में 6 करोड़ की कमाई करने वाले वेस्ट इंडीज इस प्लेयर को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया ।

4.) रोमारियो शेफर्ड:

सनराइजर्स हैदराबाद ने रोमारियो शेफर्ड को साइन करने के लिए 7.75 करोड़ का भुगतान किया था। कैरेबियाई ऑलराउंडर को कुल दो मैचों में कुल तीन विकेट हासिल किए थे। लेकिन, इस दौरान उनकी इकॉनमी 9.38 थी, साथ ही उन्होंने इन मैचों में 16 की औसत से 32 रन बनाए जिसके बाद उन्हें आराम दे दिया गया है।

Check Also

गुस्से में पति का कान काट लहूलुहान करना महिला को पड़ा महंगा, फिर जो हुआ….

नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली के सुल्तानपुरी से घरेलू हिंसा का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया ...