Breaking News
Home / Slider News / IPL 2022…इंतज़ार ख़त्म : 15वें सीजन का शेड्यूल जारी, सबसे पहले भिड़ेंगी ये धाकड़ टीमें

IPL 2022…इंतज़ार ख़त्म : 15वें सीजन का शेड्यूल जारी, सबसे पहले भिड़ेंगी ये धाकड़ टीमें

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के शेड्यूल का इंतजार खत्म हो गया है. IPL 2022 के सीजन का शेड्यूल जारी हो गया है.

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के शेड्यूल का इंतजार खत्म हो गया है. IPL 2022 के सीजन का शेड्यूल जारी हो गया है. पहला मुकाबला 26 मार्च को खेला जाना है. पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होगा. आपको जानकरी के लिए बता दें कि पहला मैच मुंबई के वॉनखेड़े स्टेडियम में 7.30 बजे शुरू होगा. वहीं दूसरा मुकाबला 27 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. IPL 2022 के लीग का लास्ट मैच सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच वॉनखेड़े स्टेडियम होगा.

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 बदले प्रारूप में खेला जाएगा, जिसमें 10 टीम को पांच – पांच टीम के दो ग्रुप में बांटा गया है लेकिन इसके बावजूद प्रत्येक टीम पहले की तरह 14 मैच खेलेगी.

आईपीएल (IPL) के 15वें सीजन में इस बार दो नई टीमें जुड़ी है. लखनऊ सुपरजायंट्स और गुजरात टाइटंस के आने से टीमों की संख्या 8 से बढ़कर 10 हो गई है. नए नियमों के अनुसार, हर टीम 5 टीमों से दो बार खेलेगी, जबकि शेष चार टीमों का सामना केवल एक बार करना होगा. यह तय करने के लिए कि कौन सी टीमें किसके खिलाफ खेलेंगी, टीमों को दो आभासी समूहों में विभाजित किया गया है, जोकि आईपीएल चैंपियंस का ताज पहनाए जाने की संख्या के आधार पर टीमों को टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने की संख्या के आधार पर विभाजित किया गया है.

आईपीएल 2022 की सभी टीमें 14 मार्च से अपनी प्रैक्टिस शुरू कर देंगी. मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) के बांद्रा कुर्ला परिसर,डा. डीवाई पाटिल विश्वविद्यालय मैदान, ठाणे में एमसीए स्टेडियम, सीसीआई (क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया) के साथ का फुटबॉल मैदान तथा घनसोली में रिलायंस कारपोरेट पार्क मैदान की पहचान अभ्यास स्थलों के रूप में की गई है. खिलाड़ियों के आठ मार्च से यहां पहुंचने की संभावना है.

Check Also

तीन राज्यों में की प्रचंड जीत, जानिए क्या रही बीजेपी की जीत की मुख्य वजह

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर से इतिहास रच दिया है। मध्य प्रदेश ...