Breaking News

High IQ और जासूसी दिमाग वाले ही बता पाएंगे कि दादी का खूनी कौन है?

CID शो याद है? हां वही एसपी प्रद्युमन, दरवाज़ा तोड़ने वाले दया, जीभ से ड्रग टेस्ट करने वाले डॉक्टर सालुंके वाला शो! बचपन में सबने CID देखा ही है. एक टाइम तो ऐसा था कि सोनी चैनल पर सिर्फ़ CID शो ही आता है. बचपन में तो ये सारे किरदार सच्ची के एसीपी, डिटेक्टिव, डॉक्टर लगते थे. खैर बड़े होकर सच सामने आ गया. अगर CID देखकर आपके मन में भी डिटेक्टिव बनने का खयाल आया था तो आज उसी का इम्हतहान है. आज हम तो Optical Illusion लाए हैं वो जासूसी दिमाग वाले ही सॉल्व कर पाएंगे.

High IQ और जासूसी दिमाग का टेस्ट
कुछ दिनों पहले सनी पाजी ने कहा कि उनका IQ 160 से ज़्यादा था और वो डिस्लेक्सिक थे बचपन में. ऐसी सोच रखते हो तो ठंडे पानी से चेहरा धोकर आना और फिर पज़ल खेलना. ये पज़ल वही सॉल्व कर सकता है जिनका रियल में High IQ हो तभी ये गुत्थी सुलझेगी

दादी का खूनी कौन?

इस तस्वीर में एक बुज़ुर्ग महिला या दादी मुंह के बल ज़मीन पर पड़ी हैं. ये बुज़ुर्ग महिला पर खून लगा है जिससे पता चल रहा है कि उसकी मौत हो चुकी है. महिला के पास तीन बच्चे और एक डॉग खड़ा है. एक लड़के के हाथ में पतंग और डोर है. दूसरे के हाथ में टॉय गन जैसा कुछ नज़र आ रहा है. लड़की के हाथ में डॉगी की कॉलर है, ये डॉग खूंखार लग रहा है.

अब सवाल ये है कि दादी की हत्या किसने की? क्या पतंग और डोर वाले लड़के ने, क्या टॉय गन असली में टॉय गन नहीं है? क्या लड़की का डॉग खूंखार है और इंसानों पर हमला करता है? ऐसे तमाम सवाल दिमाग में कौंध रहे होंगे. अगर तस्वीर को ध्यान से देखोगे तो कुछ क्लूज़ मिलेंगे और जवाब पता चल जाएगा.

अगर यहां तक आर्टिकल पढ़ लिया है तो हम एक हिंट भी देते हैं. ‘दया! ये तो खून है’. हां यही है हिंट. अब लगाओ दिमाग.

Check Also

पंचगंगा घाट से देव दीपावली की हुई शुरूआत,अब वैश्विक फलक पर

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस बार दीपोत्सव के बनेंगे गवाह पंचगंगा घाट पर …