Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / DJ पर डांस कर रहा युवक अचानक फ्लोर पर हुआ धड़ाम, देखें मौत का लाइव वीडियो

DJ पर डांस कर रहा युवक अचानक फ्लोर पर हुआ धड़ाम, देखें मौत का लाइव वीडियो

बरेली में बर्थडे पार्टी में डांस कर रहे एक युवक की मौत हो गई। मौके पर मौजूद लोगों को कुछ देर के लिए लगा कि युवक एक्टिंग कर रहा है, मगर जब वह थोड़ी देर तक नहीं उठा तो लोग पास पहुंचे। उसे बेहोश देखकर लोग अस्पताल लेकर गए। वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मामला बारादरी थाना क्षेत्र के जैस ग्रैंड होटल का बताया जा रहा है।

होटल में थी जन्मदिन की पार्टी
वायरल वीडियो में डांस करने वाले प्रभात कुमार हैं । 45 साल के प्रभात बरेली IVRI लैब में सहायक टेक्निकल के पद पर तैनात थे। इस लैब में जानवरों का पोस्टमॉर्टम होता है। गुरुवार रात प्रभात एक बर्थडे पार्टी में शामिल होने के लिए प्रेमनगर के होटल जैस ग्रैंड में गए थे।

बताया जा रहा है कि वे डांस के काफी शौकीन थे। पार्टी के दौरान ही दोस्तों ने प्रभात से उनके पसंदीदा गाने पर डांस करने की फरमाइश की। इस पर वह खुद को रोक नहीं सके और डांस करने लगे।

होटल में थी जन्मदिन की पार्टी
वायरल वीडियो में डांस करने वाले प्रभात कुमार हैं । 45 साल के प्रभात बरेली IVRI लैब में सहायक टेक्निकल के पद पर तैनात थे। इस लैब में जानवरों का पोस्टमॉर्टम होता है। गुरुवार रात प्रभात एक बर्थडे पार्टी में शामिल होने के लिए प्रेमनगर के होटल जैस ग्रैंड में गए थे।

बताया जा रहा है कि वे डांस के काफी शौकीन थे। पार्टी के दौरान ही दोस्तों ने प्रभात से उनके पसंदीदा गाने पर डांस करने की फरमाइश की। इस पर वह खुद को रोक नहीं सके और डांस करने लगे।

Check Also

Weather News : ठंड को लेकर मौसम विभाग ने दिया ताजा अपडेट, पहाड़ी क्षेत्र से आने वाली हवाओं का असर…

IMD भारतीय मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण पश्चिम मानसून 25 सितंबर से वापस जाना शुरू ...