Breaking News
Home / बड़ी खबर / देश / Cyclone Biparjoy: चक्रवात के चलते भारतीय रेलवे ने रद्द की 40 से ज्यादा ट्रेनें, यहाँ देखें पूरी लिस्ट

Cyclone Biparjoy: चक्रवात के चलते भारतीय रेलवे ने रद्द की 40 से ज्यादा ट्रेनें, यहाँ देखें पूरी लिस्ट

Cyclone Biparjoy: चक्रवात बिपरजोय के चलते कई इलाकों में भारी तबाही की आशंका है. कुछ क्षेत्रों में गाँवों और कस्बों को भी खाली करना पड़ा। इस बीच बिजली, रेलवे जैसी सेवाएं प्रभावित होने की आशंका जताई जा रही है, जिसे देखते हुए भारतीय रेलवे ने एहतियात के तौर पर 40 से ज्यादा ट्रेनों को रद्द कर दिया है.

अगर आप भी ट्रेन से सफर करने जा रहे हैं तो चेक कर लें रद्द ट्रेनों की लिस्ट, नहीं तो आपको दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। पश्चिम रेलवे ने इन ट्रेनों को रद्द कर दिया है, जिनमें एक्सप्रेस से लेकर सुपरफास्ट और पैसेंजर ट्रेनें शामिल हैं.

मौसम विभाग का कहना है कि गुजरात में जखाऊ पोर्ट के पास चक्रवात के लैंडफॉल करने की आशंका है. भारत में जिला कच्छ और अगले पाकिस्तान की ओर बढ़ने की संभावना है। आईएमडी का अनुमान है कि चक्रवात शाम 4-8 बजे के बीच 125-135 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दस्तक देगा. चक्रवात बिपाजॉय के गुरुवार शाम को जखाऊ बंदरगाह के पास कच्छ के मांडवी और पाकिस्तान के कराची के बीच से गुजरने की उम्मीद है।

पश्चिम रेलवे की ओर से कहा गया है कि यात्रियों के पैसे का पूरा रिफंड भेजा जाएगा. इसके लिए आपको टीडीआर फाइल करने की जरूरत नहीं है। हालाँकि, यदि आपने विंडो टिकट लिया है, तो आप इसे रद्द कर सकते हैं और धनवापसी प्राप्त कर सकते हैं।

Check Also

Baba Siddique Death News LIVE: सलमान खान की सुरक्षा बढ़ाई गई, ग्लैक्सी अपार्टमेंट के बाहर भारी संख्या में पुलिस तैनात

NCP अजित पवार गुट के नेता और महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री रहे बाबा सिद्दीकी ...