Breaking News
Home / बड़ी खबर / देश / Corona in Delhi : केस बेकाबू…क्या शुरू हो गई चौथी लहर? देखें ताजा आंकड़े

Corona in Delhi : केस बेकाबू…क्या शुरू हो गई चौथी लहर? देखें ताजा आंकड़े

नई दिल्ली: राजधानी में कोविड-19 के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं. बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 1,414 मामले सामने आए हैं. संक्रमण दर 5.97 फीसदी दर्ज की गई है. बता दें कि इसे पहले 30 अप्रैल को कोविड 19 के 1520 केस सामने आए थे. मालूम हो कि चार अप्रैल से संक्रमण दर एक फीसदी से अधिक बनी हुई है. वहीं, 9 फरवरी के बाद सक्रिय मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा है.

बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 1,414 नए मामले सामने आए हैं. वहीं संक्रमण दर 5.97 फीसदी दर्ज की गई है. सक्रिय मरीजों की संख्या अब करीब छह हज़ार के पास पहुंच गई है. बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना सक्रिय मरीजों की संख्या 5986 हो गई है. मालूम हो कि 9 फरवरी को कोरोना सक्रिय मरीजों की संख्या 6304 दर्ज की गई थी.

कॉपी

24 घंटे में कोरोना से एक मरीज की जान चली गई है जिसके बाद मरने वालों की कुल संख्या 26,176 हो गई है. वहीं 4,389 मरीज फिलहाल होम आइसोलेशन में हैं. इसके अलावा दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में फिलहाल 193 मरीज भर्ती हैं. जिसमें 63 मरीज आईसीयू, 52 मरीज ऑक्सीजन और 03 मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं.बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 23,694 टेस्ट किए गए हैं. जिसमें 13,875 आरटी पीसीआर और 9819 रैपिड एंटीजन टेस्ट शामिल है. इसके अलावा कंटेनमेंट जोन की संख्या 1,211 हो गई है.

Check Also

नेशन फर्स्ट के भाव से काम करें चार्टेड अकाउंटेंट, 10 साल में भारत बनेगा विकसित राष्ट्र : योगी

– सीएम योगी ने इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन ...