Breaking News
Home / नौकरी / BSF में निकली बंपर वैकेंसी : 10वीं पास कैंडिडेट्स आज ही करें अप्लाई, जानें सैलरी

BSF में निकली बंपर वैकेंसी : 10वीं पास कैंडिडेट्स आज ही करें अप्लाई, जानें सैलरी

बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) में नौकरी कर देश की सेवा करने का सुनहरा मौका है। BSF ने ग्रुप B और स में 281 पदों पर वैकेंसी निकली है। जिसमें एसआई (मास्टर), एसआई (इंजन चालक), एसआई (कार्यशाला), एचसी (मास्टर), एचसी (इंजन) के 281 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए 10वीं पास कैंडिडेट 15 जून तक BSF की ऑफिशियल वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। कैंडिडेट का सिलेक्शन रिटन टेस्ट, फिजिकल टेस्ट और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।

जानिए जरूरी योग्यता, पद और आयु सीमा के बारे में

पद वैकेंसी योग्यता ​​​​ आयु सीमा
एसआई (इंजन चालक) 6 12वीं पास + इंजन चालक प्रमाणपत्र (प्रथम श्रेणी) 22-28 वर्ष
एसआई (कार्यशाला) 2 मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा / डिग्री 20-25 वर्ष
एचसी (मास्टर) 52 10 वीं पास + सेरांग सर्टिफिकेट 20-25 वर्ष
एसआई (मास्टर) 8 12वीं पास + मास्टर सर्टिफिकेट 22-28 वर्ष
एचसी (इंजन चालक) 64 10 वीं पास + इंजन चालक प्रमाणपत्र (द्वितीय श्रेणी) 20-25 वर्ष
एचसी (कार्यशाला) 19 संबंधित क्षेत्र में आईटीआई 20-25 वर्ष
कांस्टेबल (चालक दल) 130 10वीं पास + नाव का 1 वर्ष का अनुभव + तैराकी 20-25 वर्ष

​​​​सैलरी
भर्ती परीक्षा में चयनित होने वाले कैंडिडेट को हर महीने 35 हजार से लेकर 1 लाख 24 हजार रुपए तक सैलरी दी जाएगी।

फीस
भर्ती परीक्षा में ग्रुप बी पोस्ट के लिए शामिल होने के लिए जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस कैंडिडेट्स को 200 रुपए फीस देनी होगी। वहीं ग्रुप सी पोस्ट के लिए जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस कैंडिडेट्स को 100 फीस जमा करनी पड़ेगी। जबकि महिला, एससी, एसटी, ईएसएम, बीएसएफ कर्मचारी फ्री में परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।

आवेदन से पहले देखें ऑफिशियल नोटिफिकेशन

Check Also

नेशन फर्स्ट के भाव से काम करें चार्टेड अकाउंटेंट, 10 साल में भारत बनेगा विकसित राष्ट्र : योगी

– सीएम योगी ने इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन ...