Breaking News
Home / Slider News / Bihar Storm: बिहार के 8 जिलों में आंधी-बिजली गिरने से मची तबाही, इतने लोगों की मौत

Bihar Storm: बिहार के 8 जिलों में आंधी-बिजली गिरने से मची तबाही, इतने लोगों की मौत

Bihar Storm: बिहार (Bihar) में तेज हवाओं के साथ हुई बारिश ने कहर बरपा कर रख दिया है। राज्य के अलग-अलग हिस्सों में आंधी बारिश (Rain) और आसमानी बिजली (lightning) गिरने की वजह से 17 लोगों की मौत हो गई है। इन 17 लोगों की मौत पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar Chief Minister Nitish Kumar) ने दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने का ऐलान किया है।

मुख्यमंत्री ने ट्विटर पर कहा, “भागलपुर में 6, वैशाली में 3, खगड़िया में 2, कटिहार में 1, सहरसा में 1, मधेपुरा में 1, बांका में 2 और मुंगेर में आंधी और बिजली गिरने से 1 लोगों की मौत हो गई। मेरा प्रभावित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना। सभी मृतकों के परिजनों को तत्काल 4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी।”

उन्होंने कहा, “लोगों से अपील है कि खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें और आंधी-तूफान से बचाव के लिए आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किए गए सुझावों का पालन करें। घर पर रहें और खराब मौसम में सुरक्षित रहें।”

इस बीच, भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि दक्षिण-पश्चिम मानसून गुजरात, मध्य प्रदेश, विदर्भ के शेष हिस्सों, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार में आगे बढ़ गया है। अगले दो से तीन दिनों तक उत्तर, मध्य और पूर्वी भारत में छिटपुट बारिश के साथ गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।

शनिवार को आईएमडी ने अपने बुलेटिन में अगले कुछ दिनों के दौरान बिहार, झारखंड, ओडिशा और गंगीय पश्चिम बंगाल में बारिश की भविष्यवाणी की थी। अगले पांच दिनों के दौरान बिहार, झारखंड, ओडिशा और गंगीय पश्चिम बंगाल में गरज/बिजली/तेज हवाओं के साथ व्यापक रूप से व्यापक वर्षा होने की संभावना है।

Check Also

नेशन फर्स्ट के भाव से काम करें चार्टेड अकाउंटेंट, 10 साल में भारत बनेगा विकसित राष्ट्र : योगी

– सीएम योगी ने इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन ...