Breaking News

Bihar Politics: क्या फिर होगा ‘खेला’? PK ने बता दिया CM नीतीश का अगला प्लान, नए दावे से सियासी हलचल तेज

पटना। आगामी बिहार चुनाव को लेकर जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत कुमार ने बड़ा बयान दिया है। पीके ने कहा नीतीश कुमार आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ेंगे। लेकिन चुनावी नतीजों के बाद वे एक बार फिर पाला बदल सकते हैं।

पीके के इस बयान ने बिहार की राजनीति में हलचल मचा दी है। पीके ने नीतीश के एनडीए का सीएम चेहरा घोषित न करने की अटकलों पर कहा नीतीश बीजेपी के साथ चुनाव लड़ेंगे । उनका कहना है कि उन्होंने 2015 को छोड़कर हमेशा बीजेपी के साथ चुनाव लड़ा है, 2015 में मैंने खुद उनकी चुनावी रणनीति संभाली थी।पीके ने आगे कहा नीतीश की गिरती लोकप्रियता के चलते बीजेपी उन्हें सीएम चेहरा घोषित करने से कतरा रही है।

चुनावी रणनीतिकार से नेता बने पीके ने नीतीश कुमार को लेकर कहा है कि वे एक बार फिर सीएम बनने की कोशिश करेंगे। हालांकि पीके ने ये भी कहा है कि उनकी लोकप्रियता गिर जाएगी। इसी बीच पीके ने बड़ा बयान देते हए कहा नीतीश कुमार चाहे किसी भी गठबंधन में जाएं , लेकिन जनता उन्हें पांचवी बार सीएम बनाने का मौका नहीं देगी।

जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा कोई भी बिहार का मुखिया बन सकता है, लेकिन नीतीश कुमार नहीं। पीके ने कहा अगर मेरी बात गलत साबित हुई तो मैं अपनी राजनीतिक यात्रा वहीं समाप्त कर दूंगा। पीके ने कहा कुर्सी बचाने के लिए नीतीश ने पीएम मोदी के पैर छूए, चापलूसी की और बिहार में बंद पड़ी शुगर मिलों को चालू करवाने की बात चुनौती के रूप में कही।

Check Also

कानपुर में कोहराम : गंगा नहाने गए चार दोस्त नदी में डूबे, देर रात तक चले सर्च ऑपरेशन में शव नहीं हुये बरामद

कानपुर । महाराजपुर थाना क्षेत्र के चन्दनपुर गांव के छह दोस्त सिलवासा गंगा घाट नहाने …