Breaking News
Home / बड़ी खबर / देश / Bihar के नाम एक और तेजस राजधानी एक्सप्रेस, जानें – किस रूट से गुजरेगी ट्रेन…

Bihar के नाम एक और तेजस राजधानी एक्सप्रेस, जानें – किस रूट से गुजरेगी ट्रेन…

Indian Railway : यह ट्रेन तेजस राजधानी एक्सप्रेस दशहरा के पहले चल सकती है। यह अपने नए रूट मालदा ,भागलपुर, जमालपुर, किऊल के रास्ते से इसका परिचालन होगा टाइम टेबल और इसका परिचालन पहले से ज्यादा तेज हुआ है। मालदा, भागलपुर, जमालपुर, किऊल के रास्ते अगरतला से आनंद विहार टर्मिनल तक तेजस राजधानी का परिचालन शुरू हो गया है और यह लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। दशहरा से पहले भागलपुर, बांका ,मुंगेर और लखीसराय जिलों में यात्री राजधानी एक्सप्रेस से सफर कर पाएंगे। तेजस राजधानी एक्सप्रेस के परिचालन को लेकर फिर से तैयारियां तेज हो गई हैं।

ट्रेन संख्या 20501/02 अगरतला आनंद विहार टर्मिनल राजधानी एक्सप्रेस अक्टूबर से पहले चलने लगेगी। नॉर्थ फ्रंटियर और मालदा रेल मंडल को समय सारणी जारी कर दी गई है। मालदा ,भागलपुर, जमालपुर ,किऊल रूट से होकर चलने वाली तेजस राजधानी जमालपुर,_ मालदा के बाद साहिबगंज -भागलपुर के बाद जमालपुर में रुकेगी। देश का पहला रेल कारखाना होने की वजह से जमालपुर में भी यह ट्रेन रुकेगी। जमालपुर के बाद राजधानी एक्सप्रेस सीधा पटना जंक्शन पर रुकेगी। पटना जंक्शन से आनंद विहार टर्मिनल के बीच किसी तरह का कोई ठहराव नहीं होगा ।कटिहार जंक्शन से होकर यह ट्रेन नहीं चलेगी। भागलपुर के रास्ते देश की राजधानी दिल्ली के लिए राजधानी एक्सप्रेस चलाने की मांग पर अब इस रूट को तेजस राजधानी की सौगात मिली है।

राजधानी एक्सप्रेस के परिचालन को लेकर रेलवे ने फिर से कवायद शुरू कर दी है। तेजस राजधानी चलाने के लिए जमालपुर लोगों में तैनात एक लोको पायलट को विशेष ट्रेनिंग के लिए लखनऊ भी भेजा गया है। यहां पर एक माह तक लोको पायलट को एक विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा प्रशिक्षण के लिए चुना गया लोको पायलट जमालपुर से ज्यादातर ब्रह्मपुत्र मेल में सफर करेगा ।राजधानी एक्सप्रेस जमालपुर स्टेशन पर लगभग 5 मिनट के लिए रुकेगी साहिबगंज भागलपुर रेल खंड पर राजधानी एक्सप्रेस 130 से150 किलोमीटर की गति से चलेगी। अगरतला आनंद विहार टर्मिनल राजधानी एक्सप्रेस का परिचालन अब नए रास्तों से होगा। यह ट्रेन कटिहार ,बरौनी ,पाटलिपुत्र स्टेशन पर नहीं जाएगी। रेलवे का नया रूट और टाइम टेबल बन चुका है। जिसके अनुसार राजधानी एक्सप्रेस अगरतला चलने के बाद अंबासा, धर्मनगर को पार करते हुए बदरपुर होजाई, गुवाहाटी,रंगिया ,बरपेटा रोड ,न्यू जलपाईगुड़ी ,मुकुरिया होते हुए मालदा टाउन स्टेशन पहुंचेगी। मालदा टाउन से भागलपुर, जमालपुर, किऊल जंक्शन से पटना जंक्शन पहुंचेगी।

Check Also

Weather News : ठंड को लेकर मौसम विभाग ने दिया ताजा अपडेट, पहाड़ी क्षेत्र से आने वाली हवाओं का असर…

IMD भारतीय मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण पश्चिम मानसून 25 सितंबर से वापस जाना शुरू ...