Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / BIG News : यूपी सरकार ने ”द कश्मीर फाइल्स” फिल्म को किया टैक्स फ्री

BIG News : यूपी सरकार ने ”द कश्मीर फाइल्स” फिल्म को किया टैक्स फ्री

लखनऊ । उत्तर प्रदेश सरकार ने कश्मीर से विस्थापित हुए कश्मीरी पंडितों पर आधारित ”द कश्मीर फाइल्स” फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है।

उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार को यह अहम फैसला लिया है। सरकार के निर्देश के बाद ”द कश्मीर फाइल्स” यूपी में टैक्स फ्री हो गयी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद फिल्म टैक्स फ्री कर दी गयी है। उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने इसकी पुष्टि की है।

विवेक रंजन अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित यह फिल्म इस समय देश के विभिन्न हिस्सों में धूम मचाए हुए है। बड़ी संख्या में दर्शक सिनेमाघरों में पहुंचकर देख रहे हैं। इतना ही नहीं तमाम मूवी देखने वाले लोग अन्य लोगों से यह फिल्म देखने की अपील भी कर रहे हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोग लिखकर कह रहे हैं कि जम्मू-कश्मीर में घटित ऐसी घटना को जानने के लिए यह फिल्म देखना जरूरी है। इस फिल्म में कश्मीरी पंडितों पर हुई बर्बरता को दिखाया गया है।

 

Check Also

गुस्से में पति का कान काट लहूलुहान करना महिला को पड़ा महंगा, फिर जो हुआ….

नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली के सुल्तानपुरी से घरेलू हिंसा का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया ...