अगस्त का महीना खत्म होने वाला है और सितंबर शुरू होने वाला है. सितंबर में भी अगस्त की तरह कई दिन बैंक बंद रहने वाले हैं. अगर आपका सितंबर में बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है तो आज से ही प्लानिंग कर लें. प्लानिंग नहीं करने पर आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) के हॉलीडे कैलेंडर के अनुसार सितंबर में रविवार छोड़कर अन्य छुट्टियों के लिए हॉलीडे कैलेंडर जरूर चेक कर लें.
अलग-अलग राज्यों के हिसाब से होंगी छुट्टियां
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के कैलेंडर के हिसाब से सितंबर में कुल 8 छुट्टियां हैं. इसके अलावा 6 दिन की छुट्टी शनिवार और रविवार की होगी. इस हिसाब से पूरे महीने में कुल 13 दिन बैंक बंद रहेंगे. हालांकि ये छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग हो सकती हैं. महीने के शुरुआत में देखें तो 1 सितंबर को गणेश चतुर्थी (दूसरा दिन) होने के कारण गोवा के पणजी में बैंक बंद रहेंगे.
इस कारण बंद रहेंगे बैंक
इसके बाद 6 सितंबर को कर्मा पूजा के उपलक्ष्य में झारखंड में बैंकों का अवकाश रहेगा. 7 और 8 सितंबर को ओणम के कारण तिरुवनंतपुरम और कोच्ची में बैंक बंद रहेंगे. 9 सितंबर को इंद्रजाता की वजह से सिक्किम के गंगटोक में बैंकों का अवकाश रहेगा. आरबीआई कैलेंडर के अनुसार 10 सितंबर को श्री नरवना गुरु जयंती के चलते केरल के तिरुवनंतपुरम और कोच्ची में बैंक बंद रहेंगे.
21 सितंबर को भी तिरुवनंतपुरम और कोच्ची में बैंकों का अवकाश रहेगा. इस दिन श्री नारायणा गुरु समाधि दिवस के कारण बैंकों की छुट्टी रहेगी. 26 सितंबर को नवरात्रि स्थापना की वजह से जयपुर और मणिपुर के इंफाल में बैंकों हॉलीडे रहेगा. इसके अलावा 24 सितंबर को चौथा शनिवार होने के बैंकिंग से जुड़ा काम नहीं हो पाएगा.
सितंबर में छुट्टियों की लिस्ट
1 सितंबर—- गणेश चतुर्थी (दूसरा दिन)
4 सितंबर—-रविवार अवकाश
6 सितंबर—-कर्मा पूजा
7 और 8 सितंबर—-ओणम
9 सितंबर—-इंद्रजाता
10 सितंबर—-श्री नरवना गुरु जयंती / दूसरा शनिवार
11 सितंबर—-रविवार अवकाश
18 सितंबर—-रविवार अवकाश
21 सितंबर—-श्री नारायणा गुरु समाधि दिवस
24 सितंबर—-चौथा शनिवार
25 सितंबर—-रविवार अवकाश
26 सितंबर—-नवरात्रि स्थापना