Breaking News
Home / बड़ी खबर / Bank fraud: चेक से लेन-देन करते हैं तो यह बातें जान लीजिए, नही तो हो सकता है…

Bank fraud: चेक से लेन-देन करते हैं तो यह बातें जान लीजिए, नही तो हो सकता है…

देश में डिजिटल ट्रांजैक्शन जैसे-जैसे तेजी पकड़ रहा है। वैसे-वैसे बैकिंग से जुड़ी फ्रॉड की घटनाएं भी सामने आती रहती है। अपने ग्राहकों को बैकिंग धोखाधड़ी (Fraud) से बचाने के लिए बैंक भी समय-समय पर चेतावनी जारी करते रहते हैं। ऐसे में थोड़ी सी सावधानी से आप बड़ी परेशानियों से बच सकते हैं। कई लोग जानकारी के आभाव में किसी दूसरे इंसान से अपना PIN, OTP या बैंक अकाउंट नंबर शेयर कर देते हैं जो कि नही करना चाहिए। अगर आपका एटीएम कार्ड चोरी हो जाए तो उसे आप ब्लॉक करवा दें। कोई भी बैंक अपनी तरफ से किसी भी ग्राहक की बैंकिंग डिटेल्स जैसे कि पिन कोड, OTP जानने के लिए कॉल नहीं करता है।आज इस आर्टिकल से सिखिए बैंक फ्रॉड (Bank fraud se bachne ke tarike) से बचने के इन तरीकों के बारे में।

वहीं आजकल चेक से फ्रॉड (Bank fraud) की घटना भी जोड़ो पर है ऐसे में रिजर्व बैंक ने हमेशा की तरह यह ध्यान रखा है कि भारत के लोगों को इसकी पूरी जानकारी बैंक से अवश्य मिले। जानकारी के अभाव में लोगों के साथ फ्रॉड जैसी घटनाएं हो जाती हैं। आज हम आपको बताएंगे कुछ बातों को जानकर आप चेक से हो रहे फ्रॉड की घटना से बच सकते हैं।तो आइये जानते है कि इस फ्रॉड से कैसे बचा जा सकता है।

चेक पर तारीख और रकम जरूर लिखें

अक्सर लोग अपने चेक पर रकम और तारीख नही लिखते हैं। जिससे चेक का कभी-कभी गलत इस्तेमाल भी हो जाता है। इसलिए आपके चेक का गलत इस्तेमाल न हो सके इसके लिए आपको अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है। इसके लिए आपको हमेशा किसी को चेक देते समय उसका नाम रकम और तारीख लिख दें। कभी भी खाली चेक पर अपना साइन नहीं करें। चेक पर लिखने के लिए हमेशा पेन का प्रयोग करें। पेन के प्रयोग करने से यह होगा कि कोई भी दूसरा व्यक्ति लिखे गए शब्दों को मिटाने की कोशिश नही करेगा। अगर वह मिटाने की कोशिश करता है तो बैंक उसकी चोरी पकड़ लेगी।

हमेशा क्रॉस चेक करें (Bank fraud se bachne ke tarike)

जब भी आप किसी अन्य व्यक्ति को चेक काट के देते हैं तो अपने चेक का क्रॉस चेक एक बार अवश्य करें। क्रॉस चेक करने से फायदा यह होगा कि अपने अगर आपसे कोई भी चीज छूट गया है तो वह पूरा हो जाएगा। इसलिए आप अपने बैंक चेक को सुरक्षित रखने के लिए जरूरत के समय क्रॉस चेक करना अतिआवश्यक है। इस क्रॉस चेक से आप और ज्यादा सहज महसूस कर सकते हैं। इससे आप उसका गलत इस्तेमाल होने से भी रोक सकते हैं।

अक्सर लोग जब चेक किसी को देते हैं तो चेक में खाली जगह छोड़ देते हैं। आपके जानकारी के लिए बता दें कि यही खाली जगह फ्रॉड का कारण बनती हैं। इन खाली जगहों को भरकर आसानी से आपके साथ फ्रॉड किया जा सकता है। इसलिए जब भी आप अपने चेक को भरते है या किसी को देते है तो एक बात जरूर ध्यान रखें। हमेशा चेक जारी करते समय चेक पर खाली जगह बिल्कुल भी न छोड़े। जगह खाली रहने पर खाली जगहों पर लाइन जरूर खींच दें। इससे आपका चेक हमेशा सुरक्षित रहेगा। ऐसा करने से आप फ्रॉड जैसी घटनाओं पर पूरी तरह लगाम लगा सकते हैं।

चेक पर कैंसिल जरूर लिखें (Bank fraud se bachne ke tarike)

Cancelled Cheque बनाने के लिए आप पहले एक पेन लीजिये और पेन से चेक पर 2 तिरछी लाइन खींचें। ध्यान रखें लाइन ऐसे पेन से खींचे जिसे रबर आदि से मिटाया न जा सके। उसके बाद पूरे चेक के ऊपर कैंसिल लिख दे। आप जब भी किसी को चेक जारी करें तो उसका ब्योरा अपने पास जरूर रखें। इसके अलावा अपने चेकबुक को हमेशा सुरक्षित जगह पर रखें। चेक को रद्द करने के लिए, आपको चेक के ऊपर दो लाइनें खींचनी तो होंगी ही और साथ में उस पर “Cancelled” शब्द लिखना होगा। आपको रद्द किए गए चेक पर हस्ताक्षर करने की आवश्यकता नहीं है। इन तरीकों को अपनाकर आप बैंकिंग फ्रॉड की घटनाओं से बच सकते हैं।

अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

Check Also

अलर्ट : भारतीय बच्चों के लिए खतरा साबित हो रहे नेस्ले के प्रोडक्ट, चौंकाने वाली रिपोर्ट आई सामने

-भारत सरकार ने दिए जांच के आदेश -सेरेलैक में मिली अधिक मात्रा में चीनी नई ...