Breaking News
Home / खेल / Asia Cup: भारत के ‘दामाद’ की किस्मत ने खाई पलटी, पाक टीम में ऐसे हुई वापसी!

Asia Cup: भारत के ‘दामाद’ की किस्मत ने खाई पलटी, पाक टीम में ऐसे हुई वापसी!

Asia Cup 2022: शाहीन आफरीदी (Shaheen Afridi) के बाद तेज गेंदबाज मोहम्मद वसीम जूनियर (Mohammad Wasim Junior) भी चोट एशिया कप से बाहर हो गए हैं. पाकिस्तान टीम के लिए दो गेंदबाजों का बाहर होना यकीनन जोर का झटका है. लेकिन दो गेंदबाजों के बाहर होने से एक गेंदबाज की किस्मत ने पलटी खाई है, जिसे खराब फॉर्म के चलते एशिया कप की टीम में नहीं चुना गया था, उसे आखिरकार टीम में शामिल करना पड़ा है.

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली (Hasan Ali) को मोहम्मद वसीम जूनियर के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया गया है. अली को ईटीसी से मंजूरी मिलने के बाद ही टीम में शामिल किया जाएगा. वैसे, उम्मीद है कि हसन को खेलने की मंजूरी मिल जाएगी.

हसन अली ने अबतक 49 टी20 मैचों में 60 विकेट लिए हैं. भारत के खिलाफ एक टी20 में उनके नाम 2 विकेट दर्ज है. पिछले टी-20 वर्ल्ड कप में जब भारत को पाकिस्तान ने 10 विकेट से हराया था तो हसन अली उस मैच में खेले थे औऱ 2 विकेट लेने में सफल रहे थे. हसन ने सूर्यकुमार यादव औऱ जडेजा को आउट कर अपना शिकार बनाया था.

बता दें कि हसन अली को भारत का दामाद भी कहा जाता है. ऐसा इसलिए क्योंकि उनकी पत्नी शामिया आरजू मूल रूप से हरियाणा के नूंह जिले के मेवात इलाके की रहने वाली हैं. हसन अली ने 20 अगस्त 2019 को शामिया से निकाह किया था.

Check Also

UP Weather Forecast : बरेली में झमाझम बारिश…8वीं तक के स्कूल बंद, आज इन जिलों में अलर्ट, इस तारीख तक ऐसा ही रहेगा मौसम

यूपी में मौसम तेजी से करवट ले रहा है। बरेली में सुबह से झमाझम बारिश ...