आधार कार्ड (Aadhar Card) एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है,जिसका प्रयोग एक विशिष्ट पहचान के लिए किया जाता है। आधार कार्ड को बैंक अकाउंट से लिंक भी किया जाता है ताकि ग्राहकों की बायोमेट्रिक जानकारी शाखाओं के पास रह सकें। बता दें कि बायोमेट्रिक जानकारी बहुत ही संवेदनशील होता है, इसमें फिंगरप्रिंट और आंखों की स्कैनिंग जैसे महत्वपूर्ण डेटा मौजूद होता है।
बायोमेट्रिक डेटा का इस्तेमाल गलत तरीके से न हो और उन्हें हैकर्स से सुरक्षित रखा जा सके, इसके लिए इसे लॉक करना जरुरी है। ग्राहकों की प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए UIDAI ने अपने अधिकारिक बेवसाइट पर आधार कार्ड के बायोमेट्रिक डेटा (Biometric Data) को लॉक करने की सुविधा दी है। इस सुविधा के माध्यम से ग्राहक अपने आधार कार्ड के डेटा को लॉक या ऑनलॉक कर सकते हैं।
कैसे करे आधार कार्ड को लॉक/ऑनलॉक?
इसके लॉक आपको सबसे पहले UIDAI के के बेवसाइट पर जाना होगा, वहां आपको MY AADHAR and AADHAR SERVICE का ऑप्शन होता है। जब आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने बायोमेट्रिक डेटा को लॉक करने के लिए लॉक और ऑनलॉक यूआईडी के ऑप्शन दिखाई देगा। अब इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आधार कार्ड के नम्बर को डालें। उसके बाद अपना नाम, पिन कोड और एड्रेस दर्ज करें। अब अपने दस्तावेज को सुरक्षित करने के लिए पासवर्ड सेट करें।
इतना करने के बाद एक सेंड ओटीपी ऑप्शन पर क्लिक करने पर आधार से लिंक मोबाइल नम्बर पर OTP आएगा, जिसे वेबसाइट पर दर्ज करना होगा। जैसे ही ग्राहक ऐसा करेंगे उनका बायोमेट्रिक डेटा लॉक (Biometric Data Lock/Unlock) हो जाएगा और ग्राहक के पास एक मैसेज जाएगा। ग्राहक चाहें तो घर बैठे अपने आधार कार्ड को ऑनलॉक भी कर सकता है।
ऐसे करें आधार को ऑनलॉक
ग्राहक द्वारा ऐसा करने के बाद स्क्रीन पर लॉक और ऑनलॉक का ऑप्शन आएगा। ऑनलॉक के ऑप्शन पर क्लिक कररे ही आधार ऑनलॉक हो जाएगा और आप अपने आधार के डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं।
SMS के माध्यम से लॉक/ऑनलॉक करने का तरीका