केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ देश में विरोध के स्वर उठ खड़े हुए हैं। बिहार से निकली ये चिंगारी यूपी के कई जिलों में फैल गई है। आगरा, अलीगढ़ में युवाओं ने बसों में तोड़फोड़ की। बुलंदशहर में पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा है।
मेरठ के साथ ही उन्नाव के शुक्लागंज में युवाओं ने विरोध प्रदर्शन किया। उन्नाव के मरहला चौराहे पर युवाओं ने हाथों में तख्ती ओर पोस्टर लेकर रक्षा मंत्री और मोदी, योगी मुर्दाबाद के नारे लगाए। सेना भर्ती के अभ्यर्थियों ने बवाल काटा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवाओं को समझाने बुझाने का प्रयास कर रही है।
लाइव अपडेट्स…
- बुलंदशहर, फिरोजाबाद में युवाओं पर लाठीचार्ज किया गया, कई युवा हिरासत में लिए गए हैं।
- आगरा के सदर थाना क्षेत्र के नंद टॉकीज चौराहे पर सेना भर्ती कैंसिल होने से युवाओं में नाराजगी।
- आगरा में पुलिस ने युवाओं को लाठी फटकारने के बाद जाम खुलवा दिया है।
- जाम के चलते एमजी रोड पर वाहनों की लंबी कतार लग गई थी। कई एंबुलेंस भी फंसी हुईं थीं।
- गोरखपुर के खजनी तहसील इलाके के युवा सुबह करीब 9:30 बजे से पैदल मार्च निकाल रहे हैं।
- गोरखपुर में युवाओं के हाथों में तख्तियां थीं, जिस पर लिखा था- टीओडी वापस लो।
- अलीगढ़ में सोमना नेशनल हाईवे पर युवाओं बसों में की तोड़फोड़, बस में आग भी लगाई।
- अलीगढ़ के रामघाट रोड पर पीएसी के सामने भी युवाओं ने लगाया जाम। भारी संख्या में फोर्स रवाना।
- लखनऊ विश्वविद्यालय परिसर में भारी पुलिस फोर्स तैनात। राजभवन तक मार्च निकालने की तैयारी में हैं छात्र।
मेरठ : इंस्पेक्टर बोले- मीडिया 5 मिनट के जाम को 5 घंटे दिखाएगा
मेरठ कमिश्नरी के सामने पार्क में 250 से ज्यादा युवा नारेबाजी करते हुए कमिश्नर कार्यालय के सामने पहुंचे। युवाओं की पुलिस से तीखी नोकझोंक हो गई। इस दौरान भारी भीड़ धरने पर बैठ गई और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। इंस्पेक्टर सिविल लाइन रमेश चंद शर्मा युवाओं को समझाने पहुंचे। जहां इंस्पेक्टर सिविल लाइन ने विवादित बयान देते हुए कहा कि जो बात मैं बता रहा हूं उसे ध्यान रखना। आज तक किसी ने बताई भी नहीं होगी।
यह जो हल्ला हंगामा और प्रदर्शन कर रहे हो, ऐसा न हो कि जोश में आकर होश खो बैठो। यह मीडिया 5 मिनट के जाम को 5 घंटे तक दिखाया जाएगा। अगले दिन अखबारों में बड़ा-बड़ा छपेगा और पुलिस को मजबूरी में मुकदमा दर्ज करना पड़ेगा। मीडिया बढ़ा-चढ़ाकर दिखाती है। इस मीडिया के बहकावे में मत आओ। ऐसा कोई काम न करो जो पुलिस को मुकदमा दर्ज करना पड़े।
आगरा : पुलिस ने दौड़कर खुलवाया जाम, फंसी थी कई एंबुलेंस
आगरा के एमजी रोड पर जाम की वजह से वाहनों की लंबी कतार लग गई थी। कई एंबुलेंस भी जाम में फंस गई थी। काफी समझाने के बाद भी जब युवा नहीं हटे, तो पुलिस ने युवाओं को दौड़ाकर जाम खुलवा दिया है। बाह में बस के शीशे फोड़ दिए। सेना भर्ती कार्यालय पर पहुंचकर युवाओं ने नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। डौकी क्षेत्र के युवा आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर जाम लगा दिया। किरावली में लैदर पार्क के सामने हजारों की संख्या में पहुंचे छात्रों ने नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।
मथुरा : राजमार्ग पर लगाया जाम, सीओ के समझाने के बाद माने युवा
मथुरा में आगरा दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर अग्निवीरों ने लगाया जाम। पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे। मथुरा के थाना फरह क्षेत्र में रैपुरा जाट पर लगाया जाम। वह युवाओं को समझाने पहुंचे। उनकी बात सुनने के बाद युवा वहां से हटने के लिए तैयार हो गए। बड़ी मशक्कत से पुलिस ने करीब एक घंटे बाद जाम खुलवाया।
बरेली : युवाओं ने पैदल मार्च निकालकर जताया विरोध
केंद्र सरकार और रक्षा मंत्रालय की ओर से दो दिन पूर्व लांच की गई अग्निपथ योजना का बरेली में विरोध शुरू हो गया है। यहां सेना भर्ती की तैयारी करने वाले युवा इस योजना को वापस लेने के लिए चौकी चौराहे पर एकत्रित हुए। इसके बाद पैदल मार्च कर नाराजगी जताई। इस दौरान सुरक्षा के लिए पुलिस मुस्तैद रही।
उन्नाव : युवाओं ने जताया विरोध, समझाने पहुंचे दरोगा, हुई नारेबाजी
उन्नाव के मरहला चौराहे के पास डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम ग्राउंड में पिछले कई साल से युवा भर्ती के लिए दौड़ लगाते हैं। बीते दिनों जारी हुए विज्ञापन के बाद सेना में भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं में गुस्सा देखने को मिल रहा है। भारी संख्या में युवाओं ने सुबह सड़क पर बैठकर विरोध जताया। तख्ती और पोस्टर लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी के खिलाफ नारेबाजी की।
हंगामे की सूचना पर उन्नाव गंगा घाट कोतवाली में तैनात सब इंस्पेक्टर इरशाद अली मौके पर पहुंचे। अभ्यर्थियों को समझाने बुझाने का प्रयास किया। लेकिन युवा माने नहीं और पोस्टर तख्ती लेकर पैदल ही चल दिए। इस दौरान युवाओं ने नारेबाजी की। युवाओं ने कहा- ‘अग्निपथ योजना वापस लो, संविदा पर बहाली नहीं चलेगी। इसके छात्रों का भविष्य बर्बाद करना बंद करो, पुरानी बहाली प्रक्रिया जारी रखो। छात्रों को ठेके पर नहीं, नियमित रोजगार की गारंटी दे सरकार।’
बुलंदशहर : सड़कों पर उतरे युवा, खदेड़ने के लिए पुलिस ने किया लाठीचार्ज
बुलंदशहर में अग्निपथ के खिलाफ सेना की तैयारी कर रहे युवा सड़कों पर उतर आए। उन्होंने सड़क पर जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। इस बीच युवाओं और पुलिस के बीच झड़प भी हो गई। हाथों में तिरंगा और पोस्टर लेकर युवा खुर्जा के बस स्टैंड पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि युवाओं के भविष्य के साथ सरकार खिलवाड़ कर रही है। सरकार करियर को खराब करना बंद करे। बवाल बढ़ता देख पुलिस ने लाठीचार्ज कर युवाओं को खदेड़ा।
अलीगढ़ : बसों में तोड़फोड़, हाईवे जाम, सोमना में की आगजनी
गभाना नेशनल हाईवे पर युवाओं ने बसों में तोड़फोड़ कर दी और आग लगा दी। रामघाट रोड पर पीएसी के सामने युवाओं ने जाम लगा दिया। गभाना नेशनल हाईवे पर सोमना के पास बसों में तोड़फोड़ की और फिर बसों के टायर में आग लगा दी। घटना की जानकारी मिलने पर एसपी सिटी कुलदीप गुनावत, सीओ तृतीय श्वेताभ पांडेय, समेत कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई और युवाओं को समझाना शुरू किया। काफी मशक्कत के बाद एसपी सिटी कुलदीप गुणावत ने मौके पर पहुंचकर युवाओं को शांत कराया।
वरुण गांधी ने रक्षामंत्री को लिखा पत्र
बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखा। उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना से जुड़े कई महत्वपूर्ण सवाल देशभर के युवाओं ने सोशल मीडिया के माध्यम से मुझसे साझा किए हैं। युवाओं के मन में चल रहे इस संशय पर मैं आपका ध्यान केंद्रित कर रहा हूं। सेना में 15 साल की नौकरी के बाद रिटायर हुए नियमित सैनिकों को कॉर्पोरेट सेक्टर नियुक्त करने में ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाते, ऐसे में 4 साल की अल्प अवधि के उपरांत इन अग्निवीरों का क्या होगा?
युवाओं का ख्याल रखे सरकार
वरुण गांधी ने कहा कि हमें उन युवाओं के बारे में भी सोचना होगा, जिनकी उम्र सीमा कोरोना और भर्ती सही समय पर न होने के कारण पार कर गई है। इन बेरोजगार युवाओं के हित को सर्वोपरि रखते हुए सरकार अति शीघ्र योजना से जुड़े नीतिगत तथ्यों को सामने लाए और अपना पक्ष साफ करें।