Breaking News
Home / बड़ी खबर / देश / Aaj Ka Mausam: कड़ाके की ठंड से आम जन जीवन परेशान, पढ़े पूरी रिपोर्ट

Aaj Ka Mausam: कड़ाके की ठंड से आम जन जीवन परेशान, पढ़े पूरी रिपोर्ट

भारत मौसम विभाग (Indian Meteriological Department) के ताजा बयान के मुताबिक, अगले 7 दिनों के दौरान दो सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ (Active Western Disturbance) के उत्तर पश्चिम और आसपास के मध्य भारत को प्रभावित करने की संभावना है। जम्मू कश्मीर में 3 से 7 जनवरी के दौरान भारी बारिश या बर्फबारी की संभावना है। वहीं, 4 और 5 जनवरी, 2022 को घाटी में अलग-अलग जगहोंपर भारी वर्षा/ओलावृष्टि की आशंका है। इसके अलावा 5 जनवरी, 2022 को हिमाचल प्रदेश (Himachala Pradesh Snowfall) और उत्तराखंड (Uttarakhand Weather) में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है। 5 जनवरी से 7 जनवरी के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, उत्तरी राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पश्चिम मध्य प्रदेश में हल्की/मध्यम वर्षा होने की संभावना है।

03-01-2022 Mausam: मौसम की जानकारी देने वाली निजी संस्था स्काईमेट वेदर के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख और उत्तराखंड के अलग-अलग हिस्सों में छिटपुट बारिश और हिमपात की संभावना है। वहीं, तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ छिटपुट बारिश हो सकती है। अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में छिटपुट बारिश की संभावना है। अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर पश्चिमी भारत में न्यूनतम तापमान (Minimum Temprature) में वृद्धि या मामूली वृद्धि होने की संभावना है, जिससे लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिल सकेगी। हालांकि, इस दौरान पूर्वी भारत के न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट आ सकती है।

Check Also

नेशन फर्स्ट के भाव से काम करें चार्टेड अकाउंटेंट, 10 साल में भारत बनेगा विकसित राष्ट्र : योगी

– सीएम योगी ने इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन ...