Breaking News

प्रतापगढ़ : संकल्प पत्र अभियान से जनता की नब्ज टटोलेगी भाजपा, जानिए क्या बना प्लान

विकसित राष्ट्र के लिए जनसहभागिता जरूरी-सांसद
संगम लाल गुप्ता के साथ खड़ा है पार्टी का हर कार्यकर्ता-आशीष

आर0एन0एस0प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ से लोकसभा का टिकट मिलने के बाद पहली बार मीडिया से रूबरू होते हुए सांसद संगम लाल गुप्ता, विधायक राजेन्द्र मौर्या और जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव ने बड़े बड़े वायदे किए। पांच साल में किए गए कार्यों का गुणगान किया। होटल कंम्फर्ट में पत्रकारों से बातचीत में जिलाअध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव ने केन्द्रीय नेतृत्व को धन्यवाद दिया और कहा कि प्रथम चरण में अधिसूचना के पहले प्रतापगढ़ का टिकट घोषित करने से हम सभी कार्यकर्ताओं को चुनाव की रणनीतिक सफलता हेतु पर्याप्त समय मिल गया । उन्होंने कहा कि आने वाले समय में जनपद का पूरा कार्यकर्ता सांसद के कंधे से कंधा मिलाकर चलने को तैयार है। कल से जनपद में विकसित भारत मोदी की गारंटी अभियान के तहत संकल्प पत्र संकलन एवं वीडियो वैन अभियान के माध्यम से भाजपा द्वारा 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए सुझाव एकत्रित किये जायेगें। यह अभियान सूबे में 3 से 15 मार्च तक चलेगा।

इसमें हर विधान सभा में 1 पेटी और जिला मुख्यालय पर 1 पेटी रखी जायेगी। जिसमें 500 सुझाव पत्रक रखे जायेगें और प्रतिदिन इसका संकलन कर प्रदेश के माध्यम से केन्द्र भेजा जायेगा और नमो ऐप पर अपलोड किया जायेगा। सांसद संगमलाल गुप्ता ने कहा प्रतापगढ़ जैसी जगह पर भी मेडिकल कॉलेज की स्थापना कराने में हम सफल हो सके। नगर के भुपियामऊ से गोंडे के बीच 11.3 किमी को सीसी रोड़ डिवाइडर सहित निर्माण कार्य की प्रकिया आरम्भ है। गोंडे से सुखपालनगर का बाई पास बन रहा है। लालगंज, सगरा सुन्दरपुर, रानीगंज अजगरा, मोहनगंज, पृथ्वीगंज, रानीगंज तहसील से होकर गुजरने वाले लखनऊ वाराणसी राजमार्ग पर जाम से मुक्ति दिलाने हेतु 51 किमी लम्बे बाई पास निर्माण की प्रक्रिया भी आरम्भ हो चुकी है। शहर में रिंग रोड की मंजूरी मिली है। रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प हो रहा है। चौकी और थाने बने। रेलवे में कई अंडर पास की सुविधा मिली। सदर विधायक राजेन्द मौर्य ने कहा कि आज बड़े पैमाने पर प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के कायाकल्प योजना, नये भवनों का निर्माण और कई शासकीय इंटर कॉलेजों और महाविद्यालयों का निर्माण कार्य किया जा रहा है। भंगवा की चुंगी से नया माल गोदाम रोड और सहोदरपुर जाने के लिये रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण की प्रक्रिया आरम्भ  की जा चुकी है। बेल्हा देवी के पूर्वी छोर पर एक नया पुल की स्वीकृति है।

Check Also

दिल्ली में फिर ‘गंभीर श्रेणी’ में पहुंचा वायु प्रदूषण, एक्यूआई पहुंचा…

नई दिल्ली, । दिल्ली की वायु गुणवत्ता फिर खतरनाक श्रेणी में पहुंच गया। शनिवार सुबह …