– 54 सेंटरों पर दोनों पालियों में कुल 50352 पंजीकृत परीक्षार्थियों में 48776 ने परीक्षा दी
मुरादाबाद (हि.स.)। मुरादाबाद में शनिवार को 54 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा सम्पन्न हुई। पहले दिन दोनों पालियों में कुल 1876 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। दोनों पालियों की परीक्षा के दौरान जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा के साथ विभिन्न पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों व सेक्टर मजिस्ट्रेट ने भी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।
जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ अरुण कुमार दुबे ने बताया कि आज जिले में 54 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा संपन्न हुई। जिसमें प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक हुई। दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक परीक्षा कड़ी निगरानी में सम्पन्न कराई गई। दोनों पालियों में कुल 50352 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिसमें 48776 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी और 1876 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
डीआईओएस ने आगे बताया कि 54 परीक्षा केंद्रों पर पहली पाली में 25176 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिसमें से 24278 परीक्षार्थी उपस्थित रहे और 898 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वहीं द्वितीय पाली में 25176 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिसमें से 24198 परीक्षार्थी उपस्थित रहे और 978 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।