Breaking News

कुख्यात अपराधी फहीम एटीएम को पनाह देने वाला दोस्त भी गायब, जानिए क्या है मामला

-पैरोल लेकर फरार हो गया कुख्यात अपराधी फहीम एटीएम

-फरार आरोपित फहीम को गिरफ्तार करें : एडीजी

-फहीम एटीएम की तलाश में टीमें लगी हुई हैं : एसएसपी

मुरादाबाद  (हि.स.)। पैरोल लेकर फरार हुए कुख्यात अपराधी फहीम एटीएम की तलाश में पुलिस ने मुंबई में उसके दोस्त के मकान पर दबिश दी। यहां पुलिस को फहीम का दोस्त भी नहीं मिला। पाकबड़ा में पुलिसकर्मियों को कमरे में बंद करने के बाद फहीम ने मुंबई में ही अपने दोस्त के घर फरारी काटी थी। पुलिस की दूसरी टीम कर्नाटक में दबिश दे रही है। फहीम की दोनों पत्नी और परिवार के अन्य लोग भी गायब हैं।

बरेली जोन के अपर पुलिस महानिदेशक पीसी मीना ने अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित किया है कि फरार आरोपित फहीम को गिरफ्तार करें। मुरादाबाद के एसएसपी हेमराज मीना ने बताया कि फहीम एटीएम की तलाश में टीमें लगी हुई है।

मुरादाबाद के थाना कांठ क्षेत्र के उमरी कलां निवासी फहीम एटीएम को हत्या के एक मामले में पांच मई 2022 को बिजनौर जेल से लाकर मुरादाबाद कोर्ट में पेश किया गया था। यहां से लौटते समय फहीम एटीएम को पुलिस उसके कहने पर थाना पाकबड़ा स्थित उसके एक रिश्तेदार के मकान में उसकी पत्नी से मिलाने ले गई थी। इस दौरान आरोपी पुलिस कर्मियों को बीयर पिलाकर कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर फरार हो गया था। उस पर बरेली जोन के एडीजी ने एक लाख का इनाम घोषित किया था।17 जून 2022 को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान उसे पाकबड़ा क्षेत्र में गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद उसे वापस बिजनौर जेल भेजा गया था। यहां से प्रशासनिक आधार पर फहीम को सीतापुर जेल स्थानांतरित कर दिया गया था।

आरोपित ने खुद को बीमार बताकर इलाज के लिए हाईकोर्ट ने अर्जी दाखिल की थी। 18 मई 2023 में उसे तीन माह की पैरोल सशर्त स्वीकृत कर दी थी लेकिन जेल से बाहर निकलते ही फहीम एटीएम फरार हो गया। समय अवधि पूरी होने के बाद फहीम हाजिर नहीं हुआ तो सीतापुर जेल प्रशासन की ओर से मुरादाबाद पुलिस को सूचना दी गई। उसे हाजिर करने के लिए हाईकोर्ट ने भी मुरादाबाद पुलिस को आदेश दिए। इसके बाद पुलिस उसकी तलाश में जुट गई। एसएसपी की ओर से 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया। इसके बाद डीआईजी मुनिराज जी ने 50 हजार का इनाम घोषित कर दिया है। आरोपी पर इनाम की राशि एक लाख बढ़ाने के लिए बरेली जोन के एडीजी को फाइल भेजने की तैयारी शुरू कर दी गई है।

वहीं पुलिस टीमें कर्नाटक और महाराष्ट्र में उसकी तलाश में जुटी हैं। फरारी के दौरान उसके द्वारा कर्नाटक और महाराष्ट्र के अलग-अलग शहरों में घटनाएं की जाने की जानकारी मिली है। एसएसपी हेमराज मीना ने बताया कि फहीम एटीएम की तलाश में टीमें लगी हुई है।

Check Also

दिल्ली में फिर ‘गंभीर श्रेणी’ में पहुंचा वायु प्रदूषण, एक्यूआई पहुंचा…

नई दिल्ली, । दिल्ली की वायु गुणवत्ता फिर खतरनाक श्रेणी में पहुंच गया। शनिवार सुबह …