अयोध्या। रामनगरी अयोध्या में बन रहे राम मंदिर में विराजमान होने वाले राम लला को सोने की पदकाएं पहनाई जाएगी। यह चरण पादुका एक किलो सोना व सात किलो चांदी से बनाई गई हैं। राम लला के लिए तैयार की गई चरण पादुका देश भर में घुमाई जा रही है।
अयोध्या में 22 जनवरी 20 24 को भगवान श्री राम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद उनके चरण पादुकाएं भी रखी जाएंगी।फिलहाल यह चरण पादुकाएं देश भर में घुमाई जा रही हैं। पादुकाएं प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव से पहले 19 जनवरी को अयोध्या पहुंचेगी। यह चरण पादुका 1 किलो सोने और 7 किलो चांदी से बनाई गई है। इन्हें हैदराबाद के श्री चन्द्र श्रीनिवास शास्त्री ने बनाया है। इसी सिलसिले में रविवार 17 दिसंबर को इन्हें रामेश्वरम धाम से अहमदाबाद लाया गया। यहां से सोमनाथ ज्योतिर्लिंग धाम, द्वारकाधीश नगरी और इसके बाद बद्रीनाथ ले जाया जाएगा। श्री चंद्र श्रीनिवास इन पादुकाओं को हाथ में लेकर अयोध्या के निर्माणाधीन मंदिर की 41 दिनों की परिक्रमा भी कर चुके हैं।