Breaking News

जालौन : बिजली विभाग के जेई और साथ गई टीम पर जानलेवा हमला, जानिए पूरा मामला

 

जालौन, 18 दिसंबर (हि.स.)। थाना कुठौंद के गांव शंकरपुर में विद्युत उपकेंद्र कुठौंद के अवर अभियंता और संविदाकर्मी लाइन मैन पर हमला कर दिया। टीम के द्वारा सोमवार को शंकरपुर गांव में ओटीएस योजना के तहत कैंप लगाया गया था। जिसके लिए बड़े बकायेदारों के यहां टीम पहुंची थी। वहीं टीम पर जानलेवा हमला हो गया। टीम ने वहां से भागना ही मुनासिब समझा। हमले में विभाग के अवर अभियंता समेत अन्य संविदाकर्मी लाइन मैन घायल हो गए।

थाना कुठौंद में अवर अभियंता नवनीत अग्रवाल लाइन मैन सतेंद्र कुमार, प्रेम कुमार तथा रफी मोहम्मद ने प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है। प्रार्थना पत्र में बताया है कि ग्राम शंकरपुर में एक मुश्त समाधान योजना के अन्तर्गत विधुत कैम्प का आयोजन सोमवार को किया गया। कैम्प के दौरान विधुत बिल बकायेदारों के संयोजन काटे जा रहें थे। समय लगभग दोपहर 12 बजे के करीब अमर सिंह पुत्र श्री बच्चीलाल का संयोजन 80433 रुपए बकाया पर लाईनमैन काटने गये तो उनके परिवार के लोग राजकुमार पुत्र अमर सिंह, सुशील पुत्र अमर सिंह तथा हेमन्त पुत्र अमर सिंह के द्वारा गाली-गलोज के साथ मारपीट शुरू कर दी। मारपीट में संविदाकर्मी श्री सतेन्द्र कुमार को चाटे एवं घूसे मारे गये जिससे सर व चेहरे के वॉयी तरफ आँख में ब्लड भी आ गया व फावड़ा उठाकर जान से मारने की धमकी दी गयी तथा विधुत बिलों की धनराशि 7200 रुपए लूट लिये गये। अवर अभियन्ता का मोबाइल फोन भी छीन लिया गया तथा मोबाइल फोन बाद में वापिस कर दिया गया। सरकारी कार्य में बाधा डाली गयी व सरकारी दस्तावेज फाड़े जाने की बात कही है। थाना पुलिस से राजकुमार पुत्र श्री अमर सिंह, सुशील पुत्र अमर सिंह तथा हेमन्त पुत्र अमर सिंह निवासी ग्राम शंकरपुर के विरूद्ध सुसंगत धाराओं मे प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाही करने की गुहार लगाई है।

Check Also

Kundarki Election Result 2024 LIVE : 31 साल बाद टूटेगा कुंदरकी का किला…क्‍या खिलेगा कमल

नई दिल्‍ली : UP bypoll : यूपी की कुंदरकी विधानसभा सीट पर मतगणना जारी है और …