एडीएम सिटी और एसपी ट्रैफिक ने बैठक करके दिए निर्देश
बरेली। इन दिनों शादियों का मौसम चल रहा है। शहर की लगभग सभी प्रमुख सड़कें आजकल रात होते ही भीषण किस्म से जाम हो जाती हैं। कई कई किलोमीटर की ट्रैफिक की लाइनें लगती हैं, इस बीच आधी रात तक कानफोड़ू डीजे और बैंडबाजे भी लोगों का जीना मुश्किल कर देते हैं। जिला प्रशासन व पुलिस ने इस मामले की गंभीरता को समझा है। एडीएम सिटी सौरभ दुबे व एसपी ट्रैफिक राम मोहन सिंह ने आज पुलिस लाइन में एक बैठक की, जिसमें दस बजे के बाद डीजे और बैंड पर सख्ती से रोक का फैसला किया गया।
पुलिस लाइन सभागार में हुई इस बैठक में एडीएम सिटी सौरभ दुबे ने शादियों के मौसम में ट्रैफिक व लाउडस्पीकर की समस्या को सुना तथा कहा कि आम जनजीवन में व्यवधान नहीं पड़ना चाहिए। एसपी ट्रैफिक राम मोहन सिंह ने कहा कि विवाह समारोह के समय तेज आवाज में ध्वनि विस्तारक यंत्र न बजाए जाए। इससे लोगों को दिक्कत होती है। रात दस बजे के बाद डीजे व बैंडबाजा बजाने पर रोक लगा दी है।
एसपी ट्रैफिक नें पार्किंग व्यवस्था को लेकर भी लॉन, मैरिज हॉल, रिसोर्ट के मालिकों को हिदायत देते हुए कहा कि बुकिंग के समय आने वाले वाहनों को अपने लॉन मैरिज हॉल व रिसोर्ट में पार्किंग की व्यवस्था अंदर ही कराएं। निर्धारित स्थल पर पार्किंग नहीं मिलती है तब कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कुछ डीजे संचालकों को भी इस बैठक में बुलाया गया था, उनको भी चेताया गया कि दस बजे के बाद शोर ना किया जाये। इस दौरान नगर मजिस्ट्रेट रेनू समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में डीजे संचालकों को भी बुलाया गया था।