मेरठ, (हि.स.)।वाहनों के कमेले सोतीगंज के हिस्ट्रीशीटर कबाड़ी इकबाल की सील कोठी में चोरी हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
मेरठ का सोतीगंज चोरी के वाहन काटने के लिए पूरे देश में बदनाम था। तत्कालीन एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने सोतीगंज में वाहनों के कमेले को बंद करा दिया और शातिर कबाड़ियों पर गैंगस्टर लगाया। इसके बाद अवैध कमाई से अर्जित कबाड़ियों की 100 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति को जब्त कर लिया।
वाहनों का कमेला बंद होने के बाद यहां के कबाड़ियों ने दूसरे कारोबार भी खोल लिये। ऐसे ही सोतीगंज के हिस्ट्रीशीटर कबाड़ी इकबाल के पटेल नगर स्थित आलीशान घर को कुर्क करते हुए पुलिस ने सील लगा दी थी। इकबाल की लगभग दस करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्क की गई थी। इकबाल के बेटे इमरान और अफजाल पर भी कार्रवाई हुई थी। इकबाल के बेटों ने अब दिल्ली में वाहन कटान का धंधा शुरू कर दिया है।
सील हुई पटेल नगर की कोठी में चोरी की वारदात सामने आई। हिस्ट्रीशीटर इकबाल के बेटे इमरान ने देहली गेट थाने में चोरी की तहरीर दी। इमरान ने शिकायत में कहा कि कोठी में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। सीसीटीवी कैमरे से पता चला कि एक युवक मकान में घुसकर चोरी कर रहा है। उन्होंने दिल्ली से पड़ोसियों को सूचना दी तो उन्होंने चोर को पकड़ने का प्रयास भी किया। इसके बाद भी चोर फरार हो गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीओ कोतवाली अमित राय के अनुसार, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाश की तलाश शुरू कर दी है।