Breaking News

विलियमगढ़ के तराई इलाके में बड़ी संख्या में गोवंश के अवशेष मिलने से हडकंप



आर0एन0एस0प्रतापगढ़। सांगीपुर थाना क्षेत्र के विलियमगढ़ पहाड़पुर गांव इलाके में नदी के तराई क्षेत्र में मंगलवार की सुबह दर्जन भर से अधिक पशुओं के कटे अवशेष दिखायी देने से हडकंप मच गया। सुबह शौच के लिए गये ग्रामीणों ने तराई क्षेत्र में फैले झाड़ियों के बीच जगह जगह खून के धब्बे व पशुओं के अंगो के कटे अंश तथा दुर्गन्ध देख जिसकी सूचना ग्रामीणों को दी। जानकारी होने पर पहुुंचे ग्रामीणों ने वहां चाकू व रस्सी, खून के धब्बे आदि देखा तो आवाक रह गये।

इधर सूचना पर थाने से पहुंचे दो सिपाहियों ने वहां ग्रामीणों के आने जाने पर प्रतिबंध लगा दिया। इससे हैरान ग्रामीण मामले में पुलिस की संलिप्तता और सच्चाई छिपाने के प्रयास को लेकर आपस में चर्चा करते हुए देखे सुने गये। यहीं नही जानकारी होने पर कवरेज करने लगे कुछ मीडियाकर्मियों से भी वहां मौजूद सिपाहियों ने परिचय पत्र देखने के बाद ही कवरेज करने की अनुमति दी। ग्रामीणों का यह भी कहना रहा कि इस वीरान जगह पर प्रतिदिन पशु वध के अवेैध धन्धे का संचालन होने की बात से भी इंकार नही किया जा सकता है। थानाध्यक्ष मनोज यादव का कहना है कि कई मवेशियों के शरीर के कटे अवशेष पड़े होने की जानकारी है। मामले में चिकित्सीय परीक्षण कराने के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

Check Also

महाकुम्भ में श्रद्धालुओं की ऑनलाइन सुरक्षा के लिए तैयार योगी के योद्धा

एआई, डार्क वेब और सोशल मीडिया स्कैमर्स से बचाएगा महाकुम्भ साइबर थाना एआई, एक्स, फेसबुक …