यरुशलम (हि.स.)। हमास के हमले के बाद इजराइल का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। हमास के 800 ठिकानों पर इजराइली सेना ने हमला किया है। इसके चलते सवा लाख लोग गाजा पट्टी छोड़कर भाग गए हैं। हमास के हमले के बाद हंगरी ने अपने 215 नागरिकों को इज़राइल से निकाला है।
इजराइल पर हमास के हमले के बाद इजराइल ने युद्ध का ऐलान कर दिया था। अब यह युद्ध लगातार तेज हो रहा है। संयुक्त राष्ट्र संघ ने बताया कि इजरायल-हमास युद्ध के बीच गाजा से लगातार लोग पलायन कर रहे हैं। गाजा पट्टी से अबतक सवा लाख लोग पलायन कर चुके हैं। गाजा से रॉकेट हमले के बाद इज़राइल के बेन गुरियन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के आसपास रॉकेट हमलों से अत्यधिक नुकसान हुआ है। हमास ने पैराग्लाइडर की मदद से इज़राइल के क्षेत्र में उतरने का एक और प्रयास किया। हमास का एक रॉकेट बेन गुरियन हवाई अड्डे के आसपास गिरा।
On Saturday, Hamas brutally massacred over 700 Israelis.
The @IAFsite is conducting one of the largest air strikes ever against Hamas in Gaza to degrade and destroy their ability to terrorize the people of Israel.
Hamas launched a war. We will restore security to our country.
— Israel Defense Forces (@IDF) October 9, 2023
जवाब में इजराइली एयरफोर्स ने गाजा में अल-सौसी मस्जिद को भी निशाना बनाया, वहां सौ से ज्यादा आतंकी छुपे हुए थे। इज़रायली सेना का कहना है कि उसका ध्यान अब ‘गाजा पट्टी में हमास के पूर्ण विनाश’ पर है। इजराइल ने गाजा में हमास के 800 ठिकानों पर हमला करने और विभिन्न शीर्ष आतंकवादी नेताओं को मार गिराने का दावा किया।
Between Saturday and Monday morning, over 1,200 targets were hit by Israeli aircraft across the Gaza Strip, including weapons storage and manufacturing sites, command and control centers, rocket launchers and more.
Today we doubled that number. pic.twitter.com/bRxZetbNqP
— Israel Defense Forces (@IDF) October 9, 2023
इज़राइल के रक्षा मंत्री का कहना है कि उन्होंने गाजा पर पूर्ण नाकाबंदी यानी, ‘बिजली नहीं, भोजन नहीं, ईंधन नहीं’ पर अमल का आदेश दिया है। हमास के हमले में इजराइल में कई विदेशी नागरिक भी मारे गए हैं। इनमें अमेरिकी और 12 थाईलैंड के नागरिक भी शामिल हैं। इस बीच थाईलैंड ने कहा है कि उसके 11 नागरिकों का अपहरण भी हुआ है। हमास के हमले के बाद हंगरी ने अपने 215 नागरिकों को इज़राइल से निकाला है।