Breaking News

महंगी हो रही है फ्लाइट्स टिकट, लोगों की जेब पर असर, आखिर क्यों बढ़ रहा हवाई किराया?

नयी दिल्ली। (वार्ता) त्योहारी सीजन से पहले देश की सबसे बड़ी घरेलू विमानन कंपनी इंडिगो ने विमानन टरबाइन ईंधन (एटीएफ) की बढ़ती कीमतों का हवाला देते हुए गुरुवार को किराया में प्रति टिकट 300-1,000 रुपये तक की वृद्धि की। यह बढ़ोतरी फ्यूल चार्ज के तौर पर की गयी है। एयरलाइन ने एक बयान में कहा, “यह निर्णय एटीएफ की कीमतों में हुयी वृद्धि के बाद लिया गया है। पिछले तीन महीनों के दौरान एटीएफ की कीमतों लगातार हर महीने बढ़ोतरी हुयी है।”

टिकट की कीमतों में बढ़ोतरी 06 अक्टूबर से प्रभावी होगी। नयी मूल्य निर्धारण संरचना के अनुसार यात्रियों को सेक्टर की दूरी के आधार पर ईंधन शुल्क देना होगा। तदनुसार, इंडिगो की उड़ान बुक करने वाले हवाई यात्रियों को 500 किलोमीटर तक की सेक्टर दूरी के लिए 300 रुपये अतिरिक्त देने होंगे। वहीं 501-100 किमी की सेक्टर दूरी के लिए 400 रुपये फ्यूल चार्ज लगेगा।

इसी तरह से 1001-1500 किलोमीटर की सेक्टर दूरी के लिए टिकट की कीमतें 550 रुपये महंगी होंगी। वहीं 1501-2500 किलोमीटर सेक्टर की दूरी के लिए 650 रुपये का फ्यूल चार्ज लगेगा, जबकि 2501-3500 सेक्टर की दूरी के लिए फ्यूल चार्ज 800 रुपये होगा। वहीं 3500 किलोमीटर से अधिक के लिए 1,000 रुपये का ईंधन शुल्क लगेगा।

उल्लेखनीय 320 से अधिक विमानों के बेड़े के साथ इंडिगो 81 घरेलू गंतव्यों और 32 अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों को जोड़ने वाली 1900 से अधिक दैनिक उड़ानें संचालित करता है। इस बीच इस एयरलाइंस ने गुरुवार से नयी दिल्ली- हांगकांग मार्ग पर अपनी दैनिक उड़ान सेवा फिर शुरू कर दी।

Check Also

दिल्ली में फिर ‘गंभीर श्रेणी’ में पहुंचा वायु प्रदूषण, एक्यूआई पहुंचा…

नई दिल्ली, । दिल्ली की वायु गुणवत्ता फिर खतरनाक श्रेणी में पहुंच गया। शनिवार सुबह …