बरेली।सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा देकर दो युवकों से धोखाधड़ी हुई। युवकों को वन विभाग में नौकरी दिलाने का झांसा दिया गया था। जिसमें नौकरी दिलवाने के नाम पर 6 लाख की ठगी की गई। पीड़ित परिवार ने इसकी शिकायत पुलिस सें की। वही कार्रवाई अमल में लाने के लिए आरोपियों का वीडियो ट्विटर पर वायरल कर इसकी शिकायत की।
मामला थाना शीशगढ़ की रहने वाली ओमवती के मुताबिक उनके दो बेटे है अनिल और नेमचंद्र दोनों बेरोजगार है। इस बीच उनकी मुलाक़ात इज्जतनगर के अदलखिया के रहने वाले उनके रिश्तेदार ने दोनों भाइयों की नौकरी वन विभाग में लगवाने का आश्वासन दिया। जिसके बाद ओमवती ने बेटों की नौकरी लगवाने की बात आगे बढ़ाई तो आरोपी ने छह लाख रुपये मांगे। जिसके बाद आठ मई की शाम ओमवती अपने बेटे के साथ आरोपी के घर पहुंची। जहां आरोपी के साथ उसका साला और एक महंत पहले सें मौजूद थे। जिसके बाद ओमवती नें रुपये आरोपी कों दिये आरोपी नें रुपए लेने के बाद नौकरी का आश्वासन देकर अपने साले सें रुपए गिनवाकर पास बैठे महंत को दिए। पैसों के लेन-देन के बीच ओमवती के बेटे ने अपने मोबाइल से वीडियो बना ली।
वही हद तो तब हो गई जब आरोपियों नें उन्हें 15 मई तक व्हाट्सएप पर जॉइनिंग लेटर देने की बात कही। लेकिन दिये गए समय में जब नौकरी नहीं लगी तों महिला नें आरोपियों से अपने रुपए वापस मांगे। इसके बाद आरोपियों ने दबाव बनाते हुए जान सें मारने धमकी देना शुरू कर दिया। पीड़ित महिला ने 27 अगस्त को महिला ने थाने में इसकी शिकायत की। लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं हुई तों पीड़ित परिवार ने वीडियो वायरल कर ट्विटर पर इसकी शिकायत दर्ज कराई है।