महराजगंज जिले से सटे भारत नेपाल के अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर स्थित सोनौली में अनाधिकृत रूप से प्रवेश करने वाली एक विदेशी महिला को एसएसबी, पुलिस और आव्रजन विभाग के अधिकारियों ने हिरासत में लिया है। विदेशी महिला उज्बेकिस्तान की बताई जा रही है। इसका नाम दिलवर राखि मोवा पुत्री कुरबं बेवना उम्र 31 साल बताया गया है।
यह उज्बेकिस्तानी महिला भारत मे प्रवेश करने के फिराक में ही थी तभी सुरक्षा एजेंसियों ने उसे संदिग्ध पाकर रोक लिया। पूछताछ करने पता चला की उसके पास भारत मे प्रवेश करने के लिए कोई भी वैध दस्तावेज नहीं है। एसएसबी के महिला जवानों के चेकिंग में उसके पास कूट रचित फर्जी आधार कार्ड मिला है। महिला को पुलिस ने हिरासत में लेकर मुकदमा पंजीकृत करने के बाद महराजगंज न्यायालय भेज दिया है।
कस्टडी में लिया गया
इस कार्यवाही में गिरफ्तार करने वाली टीम में उ. नि. गंगाराम यादव, आब्रजन अधिकारी रानदा मजूमदार, सहायक कमाण्डेन्ट अमित कुमार 22 वीं वाहिनी G कम्पनी, महिला उ.नि. अंजली 22 वीं वाहिनी G कम्पनी, महिला कॉन्स्टेबल प्रियंका कुमारी 22 वीं वाहिनी G कम्पनी आदि मौजूद रहे। इस संबंध में सोनौली कोतवाली प्रभारी अभिषेक सिंह ने बताया कि भारतीय सीमा में अनाधिकृत रूप से प्रवेश के दौरान एक उज्बेकिस्तानी महिला को कस्टडी में लिया गया था।