मऊ, 08 अगस्त (हि.स.)। व्यवसायिक प्रतिष्ठान अली बिल्डिंग अत्यंत भीड़भाड़ वाले काम्प्लेक्स परिसर में शॉर्ट सर्किट से आग लगी। घटना के समय ड्यूटी पर तैनात आरक्षियों ने सूझबूझ से आग पर काबू पा लिया।
कोतवाली थाना क्षेत्र के शाहदतपुरा अली बिल्डिंग में मंगलवार की भोर 04 बजे आग लग गयी। इसकी सूचना पुलिस को मिली और पुलिस ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी और आग पर काबू में कर लिया। पुलिस कर्मियों की बहादुरी को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने उन्हें रुपये एक हजार नगद और प्रशस्ति पत्र इनाम देने की घोषणा की है।
बताते चलें कि अली बिल्डिंग में लगभग 1000 दुकानें हैं। रात में दो पुलिस के आरक्षी की ड्यूटी रहती है। मंगलवार की सुबह ड्यूटी समाप्त होने के समय दोनों पुलिसकर्मी चेकिंग कर रहे थे। तभी उन को बिजली के केबल में आग दिखी। सिपाहियों ने तत्काल बिजली विभाग को फोन किया। सप्लाई कटवाई और बड़ी घटना को रोकने में कामयाब रहे। आग की सूचना पर चौकी पर नियुक्त लेपर्ड ड्यूटी में तैनात आरक्षी श्याम प्रकाश व शिवम भारती ने अली बिल्डिंग का रुख किया। बिल्डिंग के अंदर पहुंचे और घटना स्थल पर मौजूद दुकानदारों के सहयोग से आग को काबू करने का काम शुरु किया। उन्होंने बालू फेक कर आग बुझाने मे कुछ ही देर में सफलता पा ली।
स्थानीय दुकानदार वेद नारायण ने इन सिपाहियों की प्रशंसा पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडेय से की। पुलिस अधीक्षक ने पुलिसकर्मियों व आरक्षियों के उत्साहवर्धन के लिए ₹1000 का इनाम व प्रशस्ति पत्र देने की घोषणा कर दी।