नवाबगंज, उन्नाव। टोल प्लाजा के समीप स्थित निजी हॉस्पिटल के बाहर बनी चाय की गुमटी से चाय पीकर 6 लोग बेहोश हो गए। जिन्हें इलाज के लिए एमपी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जहां डॉक्टर उनकी हालत खतरे से बाहर बता रहे हैं।
अजगैन थाना क्षेत्र में मकूर गांव के मजरा जरुआ खेड़ा निवासी नंदकिशोर ने बताया कि गांव निवासी जानकी देवी पत्नी तेज बहादुर उम्र 30 वर्ष का प्रसव कुछ दिनों पहले हुआ था। जिसके बाद उनकी कमर में दर्द था। जिसके कारण वह लखनऊ कानपुर राजमार्ग स्थित एम पी हॉस्पिटल में भर्ती हुई थी। जानकी देवी को देखने के लिए उनके परिवार के राकेश पुत्र स्वर्गीय कृपाशंकर उम्र 50 वर्ष, गीता देवी पत्नी कैलाश उम्र 35 वर्ष और नंदा देवी पत्नी बुद्धि लाल उम्र 65 वर्ष हॉस्पिटल आए थे और यहीं रुक गए थे। बताते हैं कि उक्त अस्पताल के गेट पर स्थित चाय की गुमटी से लायी चाय को इन चारों लोगों के साथ एम पी अस्पताल की एक कर्मचारी विमलेश पत्नी स्वर्गीय मुकेश उम्र 42 वर्ष जो कि यहां सफाई का काम करती है ने पी और चाय दुकान के मालिक शिव प्रसाद उर्फ बाबा पुत्र कल्लू उम्र 62 वर्ष ने भी वही चाय पी थी। जिसके थोड़ी देर बाद यह सभी लोग बेहोश हो गए। जिन्हें आनन-फानन एमपी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
इस संबंध में एमपी हॉस्पिटल की संचालिका प्रीति मिश्रा ने बताया कि सुबह 8: 30 बजे मेरे हॉस्पिटल से थोड़ी दूरी पर स्थित चाय की घूमत लगाने वाले चाय पीने से बेहोश हुऐ छः लोग मेरे हॉस्पिटल में भर्ती हुए थे। जिनका इलाज चल रहा है। सब मरीजों की हालत खतरे से बाहर है।
सीएचसी नवाबगंज अधीक्षक डॉ अरुण कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी हुई तो मौके पर पहुंच निरीक्षण किया। चाय पीने से से 6 लोग बीमार हुऐ थे जिनका इलाज एमपी हॉस्पिटल में चल रहा है। सभी की हालत खतरे से बाहर है।