Breaking News

9 और 10 नवंबर को मतदान केंद्रों पर बैठेंगे बीएलओ, मतदाता सूची में जुड़वाएं नाम

-1 जनवरी 2025 या उससे पहले 18 वर्ष की उम्र पूरी करने वाले मतदाता कर सकते है आवेदन

मुरादाबाद, । केंद्रीय निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश पर जनपद में मतदाता सूची में नाम जुड़वाने व हटवाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। 9 और 10 नवंबर को जनपद की पांच विधानसभाओं में बने मतदान केंद्रों पर इस अभियान के तहत कैंप लगाए जाएंगे। जहां बूथ लेवल आफीसर (बीएलओ) सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक मौजूद रहेंगे।

अपर जिलाधिकारी प्रशासन व उप जिला निर्वाचन अधिकारी गुलाब चंद्र ने बताया कि शनिवार और रविवार को जिले की सभी पांचों विधानसभा मुरादाबाद नगर विधासनसभा, मुरादाबाद देहात, कांठ, ठाकुरद्वारा और बिलारी में बने सभी मतदान केंद्रों पर लगाए जाएंगे। इस कैंप में 1 जनवरी 2025 या उससे पहले 18 वर्ष की उम्र पूरी करने वाले मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

एडीएम प्रशासन ने आगे बताया कि इस अभियान के तहत 9 और 10 नवंबर को जनपद के समस्त मतदान स्थल पर अधिकारी और एजेंट मौजूद रहेंगे। लोग अपने दावे और आपत्ति भी दर्ज करा सकेंगे। इसके अलावा मतदाता ऑनलाइन माध्यम से भी अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकते हैं। इसके लिए voter portal. eci.gov.in पर आवेदन करना होगा।

Check Also

Marina Bay Sands On Line Casino”

3 Casinos In Singapore Entry Fee, Rules 2024 Content Travel In Your Tap Marina Bay …