
कैसा रहेगा आपका पूरा दिन ? पढ़ाई, प्रेम, विवाह, व्यापार जैसे मोर्चों पर कैसी रहेगी ग्रहदशा ? क्या वैवाहिक जीवन में क्लेश से मिलेगी निजात ? पढ़ाई में बच्चों का मन नहीं लग रहा, क्या करें उपाय ? जानिए मध्य भारत के ज्योतिषाचार्य से आज का राशिफल.
मेष राशि
शुभ रंग: हल्का लाल
भाग्य: 81%
धनु राशि वालों के लिए सूर्य ग्रहण का प्रभाव अशुभ रहेगा. बेवजह धन खर्च हो सकता है. भागदौड़ वाली जिंदगी हो सकती है. नौकरी और व्यापार करने वाले दोनों की प्रकार के लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.
उपाय: सूर्य देव की पूजा करें.
शुभ रंग: गोल्डेन
भाग्य: 69%
क्षणे रुष्टा-क्षणे तुष्टा की मन की स्थिति हो सकती है. परिवार में धार्मिक कार्य होंगे.नौकरी में तरक्की के अवसर हैं. वस्त्रों आदि पर खर्च बढ़ सकते हैं. आशा-निराशा के मिश्रित भाव मन में दिन भर रहेंगे. स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें.
उपाय: काली गाय को घास खिलाएं.
मिथुन राशि
शुभ रंग: गहरा नीला
भाग्य: 71%
आप आत्मविश्वास से परिपूर्ण रहेंगे, लेकिन आत्मसंयत भी जरूर रखें. संतान सुख में वृद्धि होगी. मित्रों के साथ यात्रा के भी योग्य हैं. लाभ के अवसरों में वृद्धि होगी. कोई अच्छा समाचार सुनने को मिलेगा, लव लाइफ के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा.
उपाय: भगवान शिव पर जल चढाएं.
कर्क राशि
शुभ रंग: स्लिवर
भाग्य: 71%
कुछ तनाव आ सकता है. स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें. नौकरी में प्रमोशन के अवसर भी मिल सकते हैं. हालांकि, मन में निराशा एवं असंतोष के भाव रहेंगे.वाहन एवं प्रॉपर्टी में आज निवेश नहीं करें, दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा.
उपाय: मां दुर्गा की पूजा कर भोग लगाएं.
सिंह राशि
शुभ रंग: हरा रंग
भाग्य: 55%
इस राशि वालों के हर काम पूरे होंगे. नौकरी में किसी मित्र के सहयोग से परिवर्तन के अवसर मिल सकते हैं. आय में वृद्धि होगी. कार्यक्षेत्र में अधिक मेहनत करनी पड़ेगी. संतान की ओर से सुखद समाचार मिल सकते हैं. लंबे समय से रुका हुआ भी काम पूरा होने की उम्मीद है.
उपाय: किसी गरीब को दान दे.
कन्या राशि
शुभ रंग: भूरा
भाग्य: 55%
इस राशि के जातक को व्यर्थ के वाद-विवाद से बचना चाहिए. परिवार की समस्याओं पर ध्यान दें. मित्रों का सहयोग मिलेगा लेकिन क्रोध के अतिरेक से बचें. रहन-सहन कष्टमय हो सकता है. संतान को भी कष्ट मिलने की संभावना है.
उपाय: भगवान भास्कर की उपासना करें.
तुला राशि
शुभ रंग: केसरिया
भाग्य: 55%
आज धन खर्च अधिक होगा, आज पैसे का लेनदेन सोच समझ कर करें. दांपत्य जीवन में मनमुटाव रहेगा. आज प्रत्येक कार्य में बाधाएं उत्पन्न होंगी. ननिहाल पक्ष से मनमुटाव हो सकता है. प्रेमी-प्रेमिकाओं के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा. विद्यार्थी पढ़ाई में लापरवाही करेंगे. संतान से संबंधित सुखद समाचार मिलेगा.
उपाय: शनि मंदिर में इमरती चढ़ाएं
वृश्चिक राशि
शुभ रंग: पीला
भाग्य: 88%
मिथुन राशि वालों को ग्रहण से लाभ ही लाभ होगा. पुराने विवाद से मुक्ति मिल सकती है. साथ ही संगीत के प्रति रुझान बढ़ सकता है. नौकरी में कार्यक्षेत्र में परिवर्तन के योग्य हैं. विदेश यात्रा के योग भी बन रहे हैं. रोजमर्रा के कार्यों में व्यवधान आएंगे. जीवनसाथी के स्वास्थ्य का ख्याल रखें.
उपायः कुत्ते का खाना खिलाएं, लाभ होगा.
धनु राशि
शुभ रंग: मल्टी रंग
भाग्य: 65%
आज नौकरी में लापरवाही नहीं करें एवं समय पर पहुंचे नहीं तो डांट खानी पड़ सकती है, आज कार्य में बाधा उत्पन्न होगी परंतु आप हिम्मत ना हारे पुनः प्रयास करें सफलता मिलेगी, संतान से संबंधित कोई अच्छा समाचार सुनने को मिलेगा, लव लाइव वाले के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा.
उपाय: किसी गरीब को पैसे दे.
मकर राशि
शुभ रंग: पीला रंग
भाग्य: 91%
कर्क राशि वालों के लिए ग्रहण अशुभ रहेगा. इस राशि के जातकों का मित्रों से वाद-विवाद हो सकता है. संतान की ओर से भी तनाव हो सकता है. भवन के रखरखाव पर खर्च बढ़ सकते हैं. खर्चों की अधिकता रहेगी.
उपायः इनके अशुभ प्रभाव से बचने के लिए चिड़ियों को दाना दें.
कुम्भ राशि
शुभ रंग: गुलाबी
भाग्य: 81%
वृषभ राशि वालों के लिए सूर्य ग्रहण शुभ होगा. इस दौरान आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी. व्यापार में मुनाफे की संभावना है. वृष राशि में सूर्य ग्रहण का प्रभाव सातवें स्थान पर लगेगा. जीवन साथी के साथ थोड़ी अनबन हो सकती है. खर्च में बढ़ोतरी संभव है.
उपायः भोजन करने से पहले रोटी का एक टुकड़ा अग्नि में डालें, इससे सूर्य ग्रहण का नकारात्मक असर ख़त्म हो जाएगा.
मीन राशि
शुभ रंग: गोल्डन
भाग्य: 80%
नौकरी से संबंधित रुके हुए काम आज पूरे होंगे, कोई यात्रा हो सकती है. भाई-बहनों से मनमुटाव हो सकता है. सेहत अच्छी रहेगी. प्रॉपर्टी संबंधी मामले सुलझेगे. आज कर्मचारियों से संबंधित परेशानी हो सकती है. शेयर बाजार में निवेश में हानि हो सकती है. विद्यार्थी आज पढ़ने में लापरवाही करेंगे. लवर्स के लिए आज पैसा खर्च होने का दिन है.
उपाय: शनि मंदिर में चढ़ाएं काले तिल.