Breaking News
Home / ऑफबीट / 10 रुपए के नोट पर लड़की ने प्रेमी के लिए लिखी ऐसी बात, सोशल मीडिया पर हो गया वायरल

10 रुपए के नोट पर लड़की ने प्रेमी के लिए लिखी ऐसी बात, सोशल मीडिया पर हो गया वायरल

आजकल सोशल मीडिया पर 10 रुपए का नोट काफी चर्चाओं का विषय बना हुआ है, क्योंकि पहले एक नोट पर सोनम गुप्ता बेवफा है के बाद अब एक लड़की की तरफ से अपने प्रेमी को संदेश दिया गया है. जल्द उसकी शादी होने जा रही है. वह उसे भगा कर ले जाए. यह संदेश 10 रुपए के नोट पर लिखा गया है. नोट पर लड़की की तरफ से शादी की तारीख भी लिखी गई है. उसने लिखा है- विशाल मेरी 26 अप्रैल को शादी है. मुझे भगा कर ले जा. आईलवयू तुम्हारी कुसुम.

सागर। सोशल मीडिया पर इस तरह का नोट पहली बार वायरल नहीं हुआ है. इसके पहले भी 26 अप्रैल को शादी वाला नोट वायरल हो चुका है. लेकिन उसमें नाम बदले हुए थे. लेकिन इस नोट के वायरल होने के बाद विशाल नाम के लड़के और कुसुम नाम की लड़कियों का जमकर मजाक बन रहा है. सोशल मीडिया के अलग अलग माध्यमों में इन दिनों एक 10 रुपए का नोट वायरल हो रहा है. ट्विटर की बात करें या फेसबुक की, हर जगह ये नोट छाया हुआ है. इस नोट पर लिखा हुआ है कि “विशाल मेरी शादी 26 अप्रैल को है, मुझे भगा के ले जाना, आई लव यू , तुम्हारी कुसुम।” सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस नोट पर लोग तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं. ज्यादातर लोग इस पर चटकारे ले रहे हैं. कई लोग इसको कुसुम नाम की लड़कियों के लिए मुसीबत बता रहे हैं.

विशाल व कुसुम नाम वालों की आफत : विशाल गुप्ता नाम के एक युवक का कहना है कि सोशल मीडिया पर इस नोट के वायरल होने के बाद मेरे दोस्त और रिश्तेदार मेरा जमकर मजा ले रहे हैं. मेरे से पूछ रहे हैं ये कुसुम कौन है, जिसको तुम भगाने वाले हो. इसके साथ कई तरह के मजाक किए जा रहे हैं. मेरी फेसबुक प्रोफाइल और व्हाट्सएप ग्रुप में इसको शेयर कर मजाक बनाया जा रहा है. वहीं, एक कुसुम नाम की लड़की कहती है कि इस नोट के वायरल होने के बाद मुझे काफी परेशानी हो रही है. मेरी सहेलियां और मेरे साथ पढ़ने वाले लोग मेरा मजाक बना रहे हैं. कोई कह रहा है कि भागकर शादी कर रही हो और कोई पूछ रहा है कि यह विशाल कौन हैं.


विशाल व कुसुम नाम वालों की आफत

 2016 में बेवफा सोनम गुप्ता हुई थी वायरल : यह पहला मौका नहीं है कि जब नोट पर लिखकर सोशल मीडिया पर इस तरह की शरारत की गई हो. इसके पहले 2016 में सोशल मीडिया पर इसी तरह का नोट वायरल हो रहा था. जिसमें लिखा था कि सोनम गुप्ता बेवफा है. ऐसा नहीं है कि विशाल और कुसुम वाला 26 अप्रैल की शादी के पहले भागने वाला 10 रुपए का नोट पहली बार वायरल हो रहा हो. इस तरह की शरारत सोशल मीडिया पर पहले भी हो चुकी है. फिलहाल जो नोट वायरल हो रहा है, उसमें लड़के का नाम विशाल और लड़की का नाम कुसुम लिखा हुआ है. लेकिन इसके पहले 2018 में यही मैसेज वाला नोट वायरल हुआ था, जिसमें लड़की का नाम मंजू मेहता और लड़के का नाम अमित वर्मा लिखा हुआ था. 2018 में वायरल हुए 10 रुपए के नोट में सिर्फ लड़के और लड़की के नाम बदले थे, बाकी संदेश यही था कि मेरी शादी 26 अप्रैल को है मुझे भगा के ले जाना.

Check Also

गुस्से में पति का कान काट लहूलुहान करना महिला को पड़ा महंगा, फिर जो हुआ….

नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली के सुल्तानपुरी से घरेलू हिंसा का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया ...