Breaking News
Home / बड़ी खबर / देश / हो जाइए अलर्ट : सड़क पर ये गलती मत करना वरना कटेगा तगड़ा चालान

हो जाइए अलर्ट : सड़क पर ये गलती मत करना वरना कटेगा तगड़ा चालान

New Wheeler Motor Act के अंतर्गत व्हीकल नियमों में बदलाव किया गया है. जिसके कारण कई जुर्मानें की धनराशि अब लाखों में है .नए मोटर व्हीकल एक्ट के अनुसार जुर्माने की राशि को पहले के मुकाबले काफी बढ़ा दिया गया है. अगर ऐंबुलेंस को ब्लॉक करने या प्राथमिकता नही दी तो 10,000 रुपए के जुर्माने का प्रावधान है अथवा जेल जाने का भी प्रावधान है. इसलिए सड़क पर एम्बुलेंस व अन्य गाड़ियों को तुरंत रास्ता दे.

कई बार एंबुलेंस को traffic का सामना करना पड़ता है. इस तरह की घटनाओं को ध्यान में रखते हुए ही नये नियमों को लाया गया है. मोटर वाहन अधिनियम की धारा 183 के अंतर्गत तय सीमा से ज्यादा गति से वाहन चलाते है हुए पकड़े जाने पर 1000-2000 रुपए का जुर्माना लगाया जा सकता है वहीं आपका ड्राइविंग लाइसेंस भी जब्त किया जा सकता है.

इसके अलावा मोटर वाहन अधिनियम की धारा 180 के अंतर्गत कार चलाते समय अगर आपको ट्रैफिक पुलिस द्वारा रोका जाता है और आपसे ड्राइविंग लाइसेंस मांगा जाता है और फिर चेकिंग के दौरान ड्राइविंग लाइसेंस नही निकला आपके पास से तो 5000 रुपए तक का चालान कट सकता है अथवा 3 महीने तक की जेल भी हो सकती है.

Check Also

लोकसभा निर्वाचनः प्रथम चरण में मप्र के छह संसदीय क्षेत्र में शुक्रवार को मतदान, जानें क्या है तैयारी

– मतदान दल आज मतदान सामग्री लेकर होंगे रवाना भोपाल । लोकसभा निर्वाचन-2024 के कार्यक्रम ...