Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / सीयूजी नंबर को एक माह में भी नहीं ढूँढ सकी लालगंज पुलिस, जानिए क्या है पूरा मामला

सीयूजी नंबर को एक माह में भी नहीं ढूँढ सकी लालगंज पुलिस, जानिए क्या है पूरा मामला

 

– नायब नाजिर की मौत के बाद से फरार एसडीएम ने नही ज़मा किया सरकारी मोबाइल
लालगंज, प्रतापगढ़। नायब नाजिर की हत्या में आरोपित फरार एसडीएम को ढूँढना तो दूर की बात है।लगभग एक माह बीत जाने के बाद भी पुलिस सीयूजी नंबर तक ढूँढने में असफल रही। जिसके अभाव में आम-जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय तहसील में तैनात नायब नाजिर सुनील कुमार शर्मा (55) ने पुलिस को 31 मार्च को तहरीर देकर आरोप लगाया कि 30 मार्च की रात वह नगर स्थित सरकारी आवास पर बैठा था। लगभग नौ बजे उपजिलाधिकारी ज्ञानेंद्र विक्रम सिहं पहुँच कर उसे होमगार्ड के डंडे से मारपीट कर लहुलूहान कर दिया।जब वह बेहोश होकर गिर गया तो साहब उसे मृत समझ कर चले गए। गंभीर रूप से घायल नायब नाजिर ने घटना की तहरीर पुलिस को दी, लेकिन यहां सुनवाई नही हुई।

सुनील जिला पहुँचकर संगठन के लोगो से न्याय की गुहार लगाई थी। संगठन के पदाधिकारियों ने घटना के बाबत एडीएम को बताया एडीएम के हस्ताक्षेप से उसका चिकित्सीय परीक्षण कराया गया।लेकिन प्रशासन पूरी तरह से एसडीएम पर मेहरबान था यही वजह थी कि कर्मचारी न्याय की आस में उम्मीदों के दरवाजों को खटखटाता रहा लेकिन उसे कोई मदद नही मिली। 1 अप्रैल को जब उसकी तबियत खराब हो गई तो तहसील प्रशासन उसे नगर स्थित ट्रामा सेंटर में भर्ती करा दिया। 2 अप्रैल को उसकी हालत अति गंभीर होने पर उसे जिला मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया जहां पर रात में उसकी मौत हो गई थी। बेटे की तहरीर पर एसडीएम व तीन अज्ञात पर हत्या समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ। उसी दिन से सीयूजी नंबर लेकर एसडीएम फरार हो गया। अब जनता जब भी एसडीएम को फोन करती है तो वह स्विच आँफ बताता है। वर्तमान में तैनात एसडीएम अरूण सिहं का नंबर सार्वजनिक न होने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं पुलिस फरार एसडीएम की गिरफ्तारी तो दूर की है सीयूसी नंबर को लेकर एसडीएम पर कोई विधिक कार्रवाई भी नही की जा सकी है। इस संबध में प्रभारी कोतवाल से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन बात नही हो सकी। वही एसडीएम का मोबाइल बंद होने के कारण संपर्क नही हो सका।

Check Also

खत्म हुई मुख्तार की सल्तनत : माफिया की हार्ट अटैक से मौत, समूचे प्रदेश में हाई अलर्ट

मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक से मौत, समूचे प्रदेश में हाईअलर्ट   – समूचे प्रदेश ...