Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / सीतापुर : 4 साल की बच्ची को लेकर हुआ जमकर बवाल, किन्नरों ने काटा जमकर हंगामा

सीतापुर : 4 साल की बच्ची को लेकर हुआ जमकर बवाल, किन्नरों ने काटा जमकर हंगामा

 

भरी तहसील में पुलिस गाड़ियों पर किया पथराव

पुलिस गाड़ी पर लटक कर काफी दूर तक गए किन्नर

सीतापुर। शहर के अंदर स्थित तहसील में बाल कल्याण समिति के बाहर आज किन्नरों ने हंगामा काटा। मामला एक बच्ची को लेकर बताया जा रहा है । हंगामा इस कदर हुआ कि किन्नरों ने जमकर पत्थरबाजी ही नहीं की बल्कि जब बच्ची को लेकर पुलिस जाने लगी तो किन्नर उसके पीछे लटक लिए हो काफी दूर तक गए। जानकारी के तहत काशीराम कॉलोनी की रहने वाली रेखा जायसवाल नाम की महिला का आरोप है कि उसने कई वर्ष पहले एक बच्ची को पाया था जिसे वह पाल पोस रही थी लेकिन कुछ दिन बाद एक परिवार उस बच्ची को अपना बताने लगा। 

वहीं दूसरी तरफ या बताया जा रहा है कि जिस परिवार की वह बच्ची थी उसकी मां की मौत के बाद उसकी पालन पोषण न कर पाने के कारण बच्ची की देखरेख रेखा करने लगे। रेखा उस बच्ची को पाल पोस रही लेकिन कुछ दिनों के बाद जिस परिवार की वह बच्ची थी वह अपनी बच्ची को पुनः रेखा से मांगने लगी। जिस पर रेखा ने उसे देने से इंकार कर दिया। मामला बाल कल्याण समिति कोर्ट में पहुंचा। जहां आज इसकी तारीख लगी थी। बताया जाता है कि रेखा जायसवाल का एक पुत्र किन्नरों का साथी है उसी ने अपने किन्नर साथियों को तहसील में बुला लिया। 

जब पुलिस उक्त बच्ची को उसके परिवार की सुपुर्दगी में देने के लिए थाना ले जाने लगा तो किन्नरों ने हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस ने बच्ची को गाड़ी में बैठा लिया और ले जाने लगी। जिस पर किन्नरों ने गाड़ियों पर पथराव कर दिया । इतना ही नहीं जब पुलिस नहीं रुकी तो किन्नर उसके पीछे लटक लिए और काफी दूर तक उस पर गए । लोगों का कहना है कि आरएमपी रोड पर जाकर किन्नरों को पुलिस ने पीटा है किन्नरों का भी आरोप है कि पुलिस ने उन्हें लाठियों से बुरी तरह से मारा पीटा है। वहीं सीओ सिटी का कहना है कि मामला कोर्ट का है कोर्ट का जो आदेश होगा उसी का पालन किया जाएगा मारपीट की घटना बेबुनियाद है ।

Check Also

Weather News : उप्र में खिली धूप से सामान्य से अधिक हुआ तापमान, बारिश को लेकर आया बड़ा अपडेट

कानपुर (हि.स.)। पश्चिमी हिमालय पर पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर होने से गुरुवार को उत्तर प्रदेश ...