Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / सीतापुर : सूची आते ही लगने लगे जीत-हार के आंकड़े

सीतापुर : सूची आते ही लगने लगे जीत-हार के आंकड़े

सीतापुर। भाजपा द्वारा जैसे ही तीन विधानसभाओं की सूची प्रकाशित की गई लोग जीत हार का आंकड़ा भी लगाने लगे। लोगों ने सोशल मीडिया पर जहां सीतापुर विधानसभा से सपा प्रत्याशी व चार बार रह चुके पूर्व विधायक राधेश्याम जायसवाल को जीत की अग्रिम बधाई देनी शुरू कर दी।

सीतापुर विधानसभा के लिए लोगों ने सत्तर व तीस प्रतिशत तक वोटिग बतानी शुरू कर दी है। नुक्कड़ चौराहांे पर आज सीतापुर विधानसभा के प्रत्याशी को लेकर ही पूरा दिन चर्चा होती रही है। लोगों ने यहां तक डाला के जिस जनता को भाजपा से एक अच्छे प्रत्याशी की उम्मीद वह तो दे नहीं सकी इसलिए अपना मत नहीं खराब करेंगे।

जीती हुई बाजी भाजपा सीतापुर में गई है। जनता के लोग सोशल मीडिया पर लगातार सपा प्रत्याशी राधेश्याम जायसवाल को अग्रिम बधाई देने में लगे हुए है। वहीं लोगों ने महोली तथा सिधौली में भाजपा को मजबूती से लड़ने की बात कही। लोगों का कहना था कि जब महोली में शशांक त्रिवेदी को ही प्रत्याशी घोषित करना था तो इतनी देर क्यों लगाई। इससे उनकी छवि पर असर पड़ा है और इसका असर भी मतदान में देखने को मिल सकता है। वहीं सिधौली विधानसभा से मनीष रावत को जीत का बाजीगर कहने लगे है। लोगों का कहना है कि अगर मनीष रावत जीतते हैं तो सिधौली में भाजपा का सूखा खत्म होगा।

Check Also

नए भारत की अविराम विकास यात्रा के लिए मतदान अवश्य करें : मुख्यमंत्री योगी

लखनऊ (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के पहले चरण की आठ सीटों पर मतदान ...