Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / सीतापुर : जनपद की 54 ग्राम पंचायतों को बनाया जाएगा माँडल, कचरे से आमदनी बढ़ाने के बताए टिप्स

सीतापुर : जनपद की 54 ग्राम पंचायतों को बनाया जाएगा माँडल, कचरे से आमदनी बढ़ाने के बताए टिप्स

 

शोकपिट निर्माण के बताए गए फायदे

जनपद सीतापुर में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेस 2 के अंतर्गत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन तथा मॉडल ग्राम बनाए जाने के संदर्भ में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का उद्घाटन हुआ । कार्यशाला में बताया गया कि ठोस एवं तरल को कैसे मैनेज किया जा सकता है और ग्रामो में पड़े कचरे से कैसे ग्राम पंचायत की आमदनी बढ़ाई जा सकती है। ग्रामो में शोकपिट निर्माण के फायदे बताए गए और बताया गया कि शोकपिट से कैसे जलभराव कि समस्या को समाप्त किया जा सकता है। 

श्री अक्षत वर्मा मुख्य विकास अधिकारी द्वारा दीप प्रज्वलन कर प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया। मनोज कुमार जिला पंचायत राज अधिकारी महोदय , इंद्र नारायण यादव अपर जिला पंचायत राज अधिकारी, श्रीमती रितु तिवारी जिला कंसल्टेंट , सुशील यादव जिला कंसल्टेंट, विकास कुमार यूनिसेफ तकनीकी कंसल्टेंट , विकास खंड से खंड विकास अधिकारी एवम् सहायक विकास अधिकारी पंचायत , ग्राम प्रधान , ग्राम सचिव,खंड प्रेरक , तकनीकी सहायक , आदि द्वारा प्रतिभाग किया गया ।

Check Also

आईपीएल 2024: केएल राहुल, रुतुराज गायकवाड़ पर इतने-इतने लाख का जुर्माना, जानिए क्यों ?

लखनऊ  (हि.स.)। लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम में शुक्रवार को लखनऊ सुपर जाइंट्स (एलएसजी) और ...