Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / सीतापुर : अभ्युदय योजना की कोचिंग में छात्र ले बेहतर शिक्षा

सीतापुर : अभ्युदय योजना की कोचिंग में छात्र ले बेहतर शिक्षा

– प्रमुख सचिव परिवहन विभाग एल0 वेंकटेश्वर लू ने की अफसरों के साथ बैठक

सीतापुर। प्रमुख सचिव परिवहन विभाग उ0प्र0 शासन एल0 वेंकटेश्वर लू की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अन्तर्गत प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे सिविल सेवा परीक्षा, पी0सी0एस0, जे0ई0ई0, नीट, एन0डी0ए0, सी0डी0ए0 इत्यादि हेतु प्रतिभाशाली तथा उत्साही विद्यार्थियों को जनपद स्तर पर परीक्षा पूर्व तैयारी हेतु निःशुल्क प्रशिक्षण एवं सड़क सुरक्षा अभियान/जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक के दौरान उन्होंने अभ्युदय योजना के तहत किये गये रजिस्ट्रेशन की जानकारी ली तथा निर्देश दिये कि जो भी कोचिंग कक्षाएं अभ्युदय योजना के तहत चलायी जा रही है जिसके तहत विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा प्रदान की जायें। इसके लिये कुशल शिक्षक का होना अतिआवश्यक है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को जब अच्छी शिक्षा प्रदान की जायेगी तो विद्यार्थी परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करके एक उच्च पद पर अपना योगदान दे सकेगा। अभ्युदय योजना का अधिक से अधिक व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाये, जिससे गरीब, असहाय एवं होनहार विद्यार्थी बाहर निकलकर आयें और अभ्युदय कोंचिग के माध्यम से अपने जीवन को उज्ज्वल बनाने के लिये आगे बढ़ें।

ब्लैकस्पाटों पर लगवाए जाएं बोर्ड
सड़क सुरक्षा अभियान/जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक के दौरान उन्होंने इस वर्ष की गयी कार्यवाहियों की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी ब्लैकस्पाट चिन्हित किये जायें तथा ब्लैकस्पाटों पर बोर्ड लगवाये जायें। उन्होंने दुर्घटना को रोकने के लिये आवश्यक कार्यवाहियां की जाये, जिससे ज्यादा दुर्घटनाओं के केसों से बचा जा सके। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये कि दुर्घटनाओं को रोकने के लिये विशेष जागरूकता अभियान चलाया जाये तथा लोगों को दुर्घटनाओं से बचने के लिये सावधानियों के बारे में जानकारी दी जाये।

तीव्र मोड़ पर लगवाए जाएं सांकेतिक चिन्ह

उन्होंने अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिये कि जहां पर तीव्र मोड़ है वहां पर सांकेतिक चिन्ह लगवाये जाने के साथ ही अवैध कट बन्द किये जायें। उन्होंने कहा कि जो भी अवैध कट बन्द किये जाये, उसके बारे में आस-पास के लोगों को बताया जाये कि कट क्यों बन्द किये जा रहे हैं, यदि कोई कट खोलता हुआ पाया जाये तो उसके विरूद्ध कार्यवाही की जाये। उन्होंने कहा कि बरसात के दौरान जो जेब्रा क्रासिंग खराब हो गयी है उसको ठीक करा दिया जाये तथा सभी सड़कें गढ्डामुक्त की जायें। गढ्डामुक्त सड़कों में जलभराव हो जाता है जिससे दुर्घटना होने की सम्भावना बनी रहती है। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अक्षत वर्मा, अपर जिलाधिकारी न्यायिक हरिशंकर लाल शुक्ला, अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी एन0पी0 सिंह, नगर मजिस्ट्रेट अमृता सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी सुशील कुमार सिंह, ए0आर0टी0ओ0 प्रशासन माला बाजपेयी, ए0आर0टी0ओ0 प्रवर्तन डा0 उदित नारायण पाण्डेय, जिला समाज कल्याण अधिकारी हर्ष मवार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजीत कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी संजय कुमार प्रसाद सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Check Also

खत्म हुई मुख्तार की सल्तनत : माफिया की हार्ट अटैक से मौत, समूचे प्रदेश में हाई अलर्ट

मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक से मौत, समूचे प्रदेश में हाईअलर्ट   – समूचे प्रदेश ...