Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / सीतापुर : अब आनलाइन जमा कर सकेंगे हाउस-वाटर टैक्स

सीतापुर : अब आनलाइन जमा कर सकेंगे हाउस-वाटर टैक्स

सीतापुर। नगर पालिका सीतापुर के लिए आज ऐतिहासिक दिन रहा। पेपर लेस तथा जनता की भागदौड़ को बचाने के लिए आज से नगर पालिका सीतापुर में आनलाइन सिस्टम शुरू कर दिया गया है। वर्षो से जिस घडी का इंतजार सीतापुर को था आखिरकार आज पूरा हो गया। मंगलवार को पालिकाध्यक्ष राधेश्याम जायसवाल तथा ईओ वैभव त्रिपाठी ने फीता काट का आनलाइन सिस्टम का शुभारंभ किया।

बताते चलें कि सीतापुर नगर पालिका में अभी तक आनलाइन सिस्टम न होने से शहर की जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। ईओ वैभव त्रिपाठी बताते हैं कि अब तक जनता को हाउस तथा वाटर टैक्स जमा करने के लिए बाबुओं के डेस्क के चक्कर काटने पड़ते थे लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। इसके लिए अब जनता को कही भी साइबर कैफे से अपना टैक्स जमा कर सकता है। उन्होंने बताया कि कोई भी अपना हाउस व वाटर टैक्स आनलाइन देख सकते है। उन्हेंने बताया कि आनलाइन सिस्टम शुरू होने से पहले जीआईएएस सर्वे हुआ था।

जिसके तहत मकानों का समस्त डाटा आलनाइन पर फभ्ड कर दिया गया है। जिसके तहत अब कोई भी व्यक्ति अपना हाउस या वाटर टैक्स जमा करने के लिए घर का नंबर डाले तत्काल समस्त जानकारी सामने आ जाएगी और वह अपना टैक्स जमा कर सकता है। इस मौके पर नगर पालिका के कार्यालय अध्यक्ष महेश गुप्ता समेत समस्त पालिकाकर्मी मौजूद रहे।

Check Also

Weather News : उप्र में खिली धूप से सामान्य से अधिक हुआ तापमान, बारिश को लेकर आया बड़ा अपडेट

कानपुर (हि.स.)। पश्चिमी हिमालय पर पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर होने से गुरुवार को उत्तर प्रदेश ...