Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / विधानसभा चुनाव 2022 : चुनाव कार्मिकों का हो शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन

विधानसभा चुनाव 2022 : चुनाव कार्मिकों का हो शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन

 जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रभारी अधिकारियों के साथ की चुनाव संबंधी समीक्षा बैठक
प्रशिक्षण सत्र के दौरान ही वैक्सीन की डोज लगाये जाने का किया जाए प्रबन्ध

सीतापुर। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को समस्त प्रभारी अधिकारियों की बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि सभी प्रभारी अधिकारी दायित्वों को समय से पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश दिये कि आदर्श आचार संहिता का शतप्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाये। जिलाधिकारी ने कोविड प्रोटोकाल का शतप्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किये जाने के निर्देश के साथ यह निर्देश भी दिये कि चुनाव ड्यूटी में लगने वाले कार्मिकों के लिये शतप्रतिशत वैक्सीनेशन का प्रबन्ध किया जायेे। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रशिक्षण सत्र के दौरान ही वैक्सीन की डोज लगाये जाने का प्रबन्ध सुनिश्चित कराया जाये।

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने कार्मिकों के प्रशिक्षण के दौरान कोविड प्रोटोकाल का अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी को निर्देशित किया कि शासकीय कर्मचारियों/अधिकारियों के लिये निर्धारित आदर्श आचार संहिता के प्राविधानों के अनुपालन सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि जिस विभाग की सम्पत्ति है, वह उसके परिसर में आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित कराने के लिये पूर्णतया उत्तरदायी होगा। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये कि निर्वाचन के दृष्टिगत प्रेषित की जाने वाली सूचनाओं का समय से प्रेषण सुनिश्चित कराया जाये। निर्वाचन के संबंध में प्राप्त होने वाली शिकायतों के त्वरित निस्तारण हेतु भी जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश दिये। उन्होंने मतदान केन्द्रों पर विद्युत व्यवस्था के आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश भी दिये। इस मौके पर चुनाव संबंधी पदो ंके प्रभारी बनाए जाने वाले अधिकारियों में सीडीओ अक्षत वर्मा, एडीएम राम भरत तिवारी, एएसपी दक्षिणी एनपी सिंह, डीडीओ राकेश पांडेय, सिटी मजिस्ट्रेट पूजा मिश्रा समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक सम्पन्न
जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उन्हें आदर्श आचार संहिता के प्राविधानों के विषय में विस्तारपूर्वक अवगत कराया तथा सभी से आदर्श आचार संहिता के प्राविधानों का शतप्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने की अपेक्षा भी की। जिलाधिकारी ने सी-विजिल एप्लीकेशन एवं शिकायत दर्ज कराने हेतु कन्ट्रोल रूम की व्यवस्था के विषय में भी अवगत कराया। बैठक के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी एन0पी0 सिंह ने सभी प्रतिनिधियों को अवगत कराया कि आगामी 15 जनवरी तक कोरोना संक्रमण में प्रसार के दृष्टिगत आयोग के निर्देशानुसार किसी भी प्रकार की जनसभा, रैली आदि की अनुमति नही है। इसके उपरान्त आयोग के निर्देशानुसार कार्यवाही की जायेगी। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम भरत तिवारी सहित संबंधित अधिकारी व राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Check Also

Weather News : उप्र में खिली धूप से सामान्य से अधिक हुआ तापमान, बारिश को लेकर आया बड़ा अपडेट

कानपुर (हि.स.)। पश्चिमी हिमालय पर पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर होने से गुरुवार को उत्तर प्रदेश ...