Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / वाराणसी : महिला कांस्टेबल के साथ धोखाधड़ी, 3 के खिलाफ केस दर्ज

वाराणसी : महिला कांस्टेबल के साथ धोखाधड़ी, 3 के खिलाफ केस दर्ज

मऊ में तैनात महिला कांस्टेबल से 15 लाख रुपए लेकर वाराणसी में उन्हें दूसरे की जमीन का बैनामा कर दिया गया। आरोपियों से जब कब्जा दिलाने के लिए कहा, तो उन्होंने टालमटोल की। महिला कांस्टेबल ने सख्ती दिखाई, तो उन्हें भगा दिया गया। उनकी तहरीर पर लालपुर पांडेयपुर थाने में 3 आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है।

साल भर पहले दी थी 15 लाख रुपए

लालपुर पांडेयपुर थाना प्रभारी को कांस्टेबल सुषमा यादव ने बताया कि वह मऊ में तैनात हैं। वाराणसी के चोलापुर थाना के बरथौली गांव की रहने वाली हैं। सोयेपुर निवासी शैलेश पांडेय उर्फ सुड्डू, मोहांव गोसाईपुर के सुभाष चंद्र पांडेय और श्रवण कुमार तिवारी के माध्यम से जुलाई, 2020 में उन्होंने गोइठहां में 740 स्क्वॉयर फीट का प्लॉट पसंद किया था। सौदा तय होने पर 5 लाख रुपए नगद और 10 लाख रुपए चेक से उन्होंने भुगतान किया था। 7 सितंबर, 2020 को उनके पक्ष में तीनों ने जमीन का बैनामा किया था।

कब्जा लेने गईं तो पता लगा प्लॉट दूसरे का है

उन्होंने बताया कि बैनामा के बाद जब वह प्लॉट पर कब्जा लेने गईं तो पता लगा कि वह किसी और का है। इसे लेकर उन्होंने शैलेश पांडेय, सुभाष चंद्र और श्रवण को फोन कर मौके पर आने के लिए कहा। इस पर तीनों टालमटोल करने लगे। इसके बाद वह लमही पांडेयपुर स्थित तीनों के ऑफिस गईं, तो कहा गया कि कब्जा मिल जाएगा। हाल ही में वह एक बार फिर तीनों के ऑफिस गईं। तो उन्हें आरोपियों ने अपने ऑफिस से बाहर निकाल दिया। फिर वह लालपुर पांडेयपुर थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई।

लालपुर पांडेयपुर थाना प्रभारी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर प्रकरण में आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Check Also

बरेली : नौकर की मौत, हत्या का इल्जाम मालिक पर….

हाईवे के किनारे मिली लाश, विहिप ने की गिरफ्तारी की मांग शहर के बड़े घी ...