Breaking News

रेप में फंसे एसीपी के खिलाफ और कसा शिकंजा…  आने-जाने के फुटेज मिले, छात्रा के दिए साक्ष्य भी पुख्ता

पुलिस ने आईआईटी के हॉस्टल से रजिस्टर, कैमरे की डीवीआर लिए कब्जे में
रजिस्टर में मोहसिन खान की एंट्री, कैमरे में भी हॉस्टल के अंदर आते-जाते दिखे
मजिस्ट्रेट के आगे दर्ज हुए छात्रा के बयान, कई और लोगों के भी लिए जाएंगे
कोई नहीं बता पा रहा, आखिर है कहां मोहसिन खान

कानपुर। रेप कांड में फंसे एसीपी मोहसिन खान की मुशिकलें और बढ़ सकती हैं। छात्रा ने जो चैटिंग और वीडियो कॉल के साक्ष्य पुलिस को सौंपे हैं, उसकी पुष्टि सर्विलांस से हो गयी है। एसीपी कई बार हॉस्टल में गये, इसके फुटेज भी पुलिस को मिल गये हैं। पुलिस ने आईआईटी के हॉस्टल से रजिस्टर, कैमरे की डीवीआर अपने कब्जे में लिए हैं।

पुलिस के मुताबिक, रजिस्टर में मोहसिन खान की एंट्री है। कैमरे में भी मोहसिन खान हॉस्टल के अंदर आते-जाते दिख रहे हैं। पुलिस का कहना है कि अभी मामले की जांच चल रही है, कई और लोगों का भी बयान लिया जाएगा। सोमवार को एडीसीपी अर्चना सिंह कानपुर की स्टूडेंट को लेकर कोर्ट पहुंचीं। वहां जज के सामने पीड़िता के बयान दर्ज हुए। कोर्ट के बाहर सुरक्षा व्यवस्था रही। कमरे में जज, पीड़िता और एडीसीपी अर्चना सिंह मौजूद रहे। कल्याणपुर पुलिस की एक टीम ने शनिवार को स्टूडेंट के प्रोफेसर और वहां के स्टाफ के बयान दर्ज किए थे। अब पुलिस पीड़िता और मोहसिन खान की नजदीकियों को लेकर पूछताछ करेगी।

दूसरी ओर मोहसिन की लोकेशन पता नहीं चल रही है। मोहसिन खान आखिर कहां है? इसका कोई भी जवाब नहीं दे पा रहा है। एक तथ्य यह भी सामने आया है कि जब मोहसिन के शादीशुदा होने के बारे में पीड़िता को पता चला तो वह मोहसिन के घर पहुंची थी और उसके परिवार के लोगों से मुलाकात भी की थी।

उठी गिरफ्तारी की मांग, दिया ज्ञापन

कानपुर। आईआईटी छात्रा संग रेप के मामले में एसीपी मोहसिन खान की गिरफ्तारी न होने के विरोध में बजरंग दल कार्यकर्ता सोमवार को पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंचे। यहां ज्ञापन सौंपते हुए आरोपी की गिरफ्तारी व तत्काल प्रभाव से बर्खास्त करने की मांग की।
बजरंगदल कार्यकर्ता कृष्णा तिवारी की अगुवाई में कार्यकर्ता पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार से मिलने पहुंचे। स्टाफ अधिकारी अमिता सिंह को ज्ञापन सौंपते हुए उन्होंने एसीपी मोहसिन खान की गिरफ्तारी व बर्खास्तगी की मांग की। आरोप लगाया कि पूर्व में एसीपी ने गौमांस से भरी गाड़ी छुड़ाने का प्रयास किया था। कहा कि पुलिस अधिकारी रहते हुए मोहसिन खान ने जो कृत्य किया है, वह लव जिहाद की श्रेणी में आता है और गैर धर्म के लोगों को लव जिहाद में बढ़ावा देने का काम करता है। पुलिस अधिकारी की इस करतूत से हिंदू समाज में रोष है। घिनौने प्रकरण के बावजूद अभी तक पुलिस अधिकारी की गिरफ्तारी नहीं की गई है। अगर जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की गई तो बजरंगदल आंदोलन को मजबूर होगा। एडीसीपी अमिता सिंह ने बताया कि मामले की जांच को कमेटी गठित की गई है।

Check Also

हर पुरुष को पसंद आती है ये 2 नाम वाली महिलाएं

आप लोगों ने अपने गुरुओं और बड़े बुजुर्गों से यह कहते सुना तो होगा कि …