Breaking News
Home / ऑफबीट / रिलेशन : कपल्स के बीच इन वजहों से होती है लड़ाई, तो रिश्ता हो जाता है और भी मज़बूत

रिलेशन : कपल्स के बीच इन वजहों से होती है लड़ाई, तो रिश्ता हो जाता है और भी मज़बूत

दुनिया में शायद ही कोई ऐसे कपल्स होते हों, जिनके बीच कभी छोटी मोटी अनबन ना हुई हो। कई बार यह अनबन तकरार में बदलकर रिश्तों को खत्म कर देती है, लेकिन रिश्तों में छोटी मोटी कहा सुनी होना भी ज़रूरी होता है। क्योंकि, जब किसी रिश्ते में अनबन होती है तो उन रिश्तों में दूरी बनती है और जब कोई खास हमसे दूर होता है तो हमे उसकी खदर पता चलती है। कई बार ज्यादा प्रेम से भी रिश्तों में जकड़न पैदा होने लगती है। अक्सर देखा जाता है कि कपल्स के बीच छोटी मोटी लड़ाईयां हो जाती हैं। लेकिन उसके बाद उनके बीच में सब कुछ ठीक हो जाता है, या यूं कहें कि, पहले से बेहतर हो जाता है। तो चलिए जानते हैं कि जिन रिश्तों किसी कारण से अनबन हो जाती है, लेकिन उसके बाद उनके फिर एक होने पर क्या लाभ होता है।

-गहरा विश्वास

अगर आप अपने पार्टनर से सच्चा प्रेम करते हैं तो आप दोनों में गहरा विश्वास बन जाता है। इस वजह से छोटी मोटी लड़ाईयां हो भी जाती है तब भी प्रेम कम नहीं होता।

-एक-दूसरे की बेहतर समझ

अगर आपकी रिलेशनशिप को ज्यादा समय हो गया है तो आप दोनों का एक-दूसरे के प्रति समझ गहरी होती जाना स्वभाविक है। इसलिए छोटी-मोटी लड़ाईयां कोई मायने नहीं रखतीं। प्यार हमेशा बरकरार रहता है।

-रिश्ते को समझना

आप दोनों के बीच किसी बात को लेकर अगर लड़ाई हो जाती है तो इससे आपके रिश्ते में फर्क नहीं पड़ेगा। अगर आप दोनों एक दूसरे को बेहतर ढंग से समझते हैं और रिश्ते की अहमियत समझते हैं तो ऐसी छोटी मोटी लड़ाईयां कोई मायने नहीं रखतीं।

-मनमुटाव दूर करना

लंबे समय से रिश्ते में रहने वाले कपल्स एक दूसरे को बहुत अच्छे से समझते हैं तो जब भी आप गुस्सा करेंगे तो आपका पार्टनर आपके मन की बात को समझेगा। इससे मनमुटाव कम होता है।

ऐसे में अगर रिश्ते में छोटी मोटी तकरार हो जाती है तो ये लाजमी है। हर कपल्स के बीच छोटी मोटी तकरार हो जाती है। तो चलिए आज हम आपको कपल्स के बीच उन्हीं तकरार के बारे में बताते हैं जिससे कपल्स के बीच तल्खियां नहीं होतीं, बल्कि रिश्ते और भी मजबूत होते हैं।

-कम्यूनिकेशन गैप

कभी कभी होता है कि पार्टनर के साथ ठीक से बातचीत नहीं हो पाती। ये रिश्ते को उबाऊ बना देता है, लेकिन अगर आपका पार्टनर भी आपसे कम बात करता है तो इसके कारणों को समझें और उससे फिर से बात करने की कोशिश करें। ऐसे में आपका रिश्ता मजबूत हो जाएगा।

-घर के कामों पर झगड़ा

पति-पत्नी अगर दोनों वर्किंग हैं, तो उनमें घर के कामों को लेकर झगड़े होना स्वभाविक सी बात है। ऐसे में अगर आपका पार्टनर भी घर के कामों में सहयोग न करे तो तुरंत उससे इस बात की शिकायत करें।

-अकेलापन

जब आपका पार्टनर अपनी दिनचर्या में व्यस्त हो तो आप एक अकेलापन मेहसूस रने लगते हैं। अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा ही हो रहा है तो, इस बात को अपने पार्टनर के सामने ज़रूर रखें। हो सके तो अपनी सारी भड़ास निकाल दें। ऐसे छोटे छोटे झगड़े रिश्तों को मजबूत बनाते हैं।

-दोस्तों को लेकर अनबन

आपके पार्टनर का एक ऐसा दोस्त या आपका कोई दोस्त ऐसा जरूर होगा जो आपको या आपके पार्टनर को पसंद न आता हो। ऐसे मामलों को क्लियर कर लें। लेकिन दोस्तों के लिए झगड़े होना बहुत ही सामान्य है। ऐसे में इन झगड़ों को ज्यादा गहराई से न लें। बल्कि हंसी खुशी इस मामले को सुलझाने की कोशिश करें।

-पैसों को लेकर अनबन

रिलेशनशिप में पैसों को लेकर झगड़े होते रहते हैं। बहुत जरूरी है कि आप दोनों एक दूसरे के खर्चे को बताते रहें। जिससे झगड़ा न हों। हालांकि पैसों को लेकर झगड़े तो होते ही हैं। लेकिन यह झगड़े रिश्ते में और खूबसूरती लाते हैं। रिलेशनशिप में ऐसे झगड़े होना अच्छा है।

 

Check Also

खत्म हुई मुख्तार की सल्तनत : माफिया की हार्ट अटैक से मौत, समूचे प्रदेश में हाई अलर्ट

मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक से मौत, समूचे प्रदेश में हाईअलर्ट   – समूचे प्रदेश ...