Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / यूपी : बरेली में दर्दनाक सड़क हादसा, 5 की मौत

यूपी : बरेली में दर्दनाक सड़क हादसा, 5 की मौत

बरेली: जिले में भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में पांचों उत्तराखंड के रामनगर के व्यापारी थे. उत्तराखंड के रामनगर के व्यापारी हरदोई के बिलग्राम शरीफ दरगाह पर हाजिरी देने जा रहे थे. दो कारों में 10 लोग सवार थे. एक कार का टायर पंचर होने से वह ट्रक में जा घुसी. हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही पांचों व्यापारियों की मौत हो गई. हादसा बरेली के बाईपास पर इज्जतनगर थाना आहलादपुर चौकी के पास हुआ.

इज्जतनगर थाना के लालपुर चौकी अहलादपुर क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर एक कार, जिसमें 5 लोग सवार थे. ये लोग रामनगर उत्तराखंड से हरदोई जा रहे थे. ग्राम लालपुर चौराहा पर कार का टायर पंचर होने से वह अनियंत्रित हो गई और सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई. कार में बैठे पांचों लोग मो. सगीर (35) पुत्र इब्राहिम निवासी खेताड़ी रामनगर, मुजम्मिल (36) पुत्र तसब्बर निवासी भवानीगंज रामनगर, मो. ताहिर (40) पुत्र नामालूम निवासी रामनगर, इमरान खान (38) पुत्र अखलाक खान निवासी भवानीगंज रामनगर और मो. फरीद (35) पुत्र उबैदुर रहमान निवासी रामनगर की मौके पर ही मृत्यु हो गई. पांचों उत्तराखंड के रामनगर में व्यापार करते थे.

इज्जत नगर थाना क्षेत्र के बड़े बाईपास पर सुबह तड़के हुए हादसे में उत्तराखंड के रामनगर के पांच व्यापारियों की मौत की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने पांचों शवों को कार से निकालकर जिला अस्पताल भिजवाया. वहीं, हादसे की जानकारी मिलते ही मृतकों के परिजन भी बरेली पहुंच गए. मरने वाले सभी आपस में दोस्त थे. जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त दूसरी कार पहली कार से 100 मीटर की दूरी पर चल रही थी. साथियों की कार का हादसा देखकर उनके होश उड़ गए.

Check Also

बरेली : नौकर की मौत, हत्या का इल्जाम मालिक पर….

हाईवे के किनारे मिली लाश, विहिप ने की गिरफ्तारी की मांग शहर के बड़े घी ...