Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / यूपी पुलिस की उप्रदवियों पर कार्रवाई जारी, अब तक 304 गिरफ्तार

यूपी पुलिस की उप्रदवियों पर कार्रवाई जारी, अब तक 304 गिरफ्तार

– बुल्डोजर से गिराये जा रहे घर

लखनऊ । जुमे की नमाज के बाद बवाल करने वाले उपद्रवियों को पुलिस ढूंढ-ढूंढकर गिरफ्तार कर रही है। अब तक अलग-अलग शहरों से 304 उपद्रवियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। वहीं, सहारनपुर और कानपुर में उपद्रवियों के भवनों पर बुल्डोजर चला ।

अपर पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने बताया कि जिन-जिन जिलों में उपद्रव हुआ है। पुलिस अब उन उपद्रवियों की पहचान करके गिरफ्तारी कर रही है। अब तक 304 लोगों की गिरफ्तारियां हो चुकी है। इनमें प्रयागराज से 91, सहारनपुर से 71, हाथरस से 51, अम्बेडकरनगर और मुरादाबाद से 34-34, फिरोजाबाद 15, अलीगढ़ से 06, जालौन से 02 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। कुल 13 एफआईआर दर्ज हुई, जिनमें प्रयारागज, सहारनपुर में 03-03 और बाकि शहरों एक-एक मुकदमें दर्ज हुए हैं। ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए उपद्रवियों को गिरफ्तार किया जा रहा है। किसी भी हालत में दोषी बख्शे नहीं जायेंगे और निर्दोंष को छुआ तक नहीं जायेगा।

बुल्डोजर भी गरजा

एक तरफ जहां उपद्रवियों की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ कार्रवाई हो रही है तो दूसरी ओर उपद्रवियों के भवनों पर बुल्डोजर गरजा। इसी के तहत शनिवार को कानपुर में केडीए ने उपद्रव के मास्टर माइंड हयात जफर हाशमी के रिश्तेदार मोहम्मद इश्तियाक की अवैध बनी बिल्डिंग को धवस्त कर दी। उधर सहारनपुर में भी उपद्रव मामले में फरार चल रहे दो उपद्रवियों के अवैध मकानों पर भी बुल्डोजर गरजा।

Check Also

बरेली : नौकर की मौत, हत्या का इल्जाम मालिक पर….

हाईवे के किनारे मिली लाश, विहिप ने की गिरफ्तारी की मांग शहर के बड़े घी ...