Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / यूपी चुनाव : आचार संहिता के उल्लंघन पर अब तक 1262 एफआईआर, अब तक इतने करोड़ का कैश बरामद

यूपी चुनाव : आचार संहिता के उल्लंघन पर अब तक 1262 एफआईआर, अब तक इतने करोड़ का कैश बरामद

-प्रदेश में अब तक 77 करोड़ से अधिक का कैश बरामद

-14.72 लाख लीटर अवैध शराब, 13,855 किग्रा ड्रग्स जब्त

-अब तक जमा कराये गये 8.68 लाख लाइसेन्सी शस्त्र, 1841 निरस्त

लखनऊ । उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर राज्यभर में लागू आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में अब तक विभिन्न धाराओं में 1262 एफआईआर दर्ज हुये हैं। प्रदेश में अब तक 77 करोड़ रुपये से अधिक का कैश भी बरामद हुआ है।

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने शनिवार को बताया कि प्रदेशभर में लागू आदर्श आचार संहिता को सुनिश्चित कराने के लिए सार्वजनिक एवं निजी स्थानों से अब तक कुल 96,97,551 प्रचार सामग्री हटायी गयी है, जिसमें से सार्वजनिक स्थानों से 72,72,868 एवं निजी स्थानों से 24,24,683 प्रचार सामग्री हटायी गयी हैं। उन्होंने बताया कि अब तक सार्वजनिक स्थानों से वाल राइटिंग के 4,98,910, पोस्टर के 31,84,148, बैनर के 23,74,538 तथा 12,15,272 अन्य मामलों में कार्रवाई की गयी है। इसी प्रकार निजी स्थलों से वाल राइटिंग के 2,16,760, पोस्टर के 10,78,170, बैनर के 6,95,777 तथा 4,33,976 अन्य मामलों में कार्रवाई की गयी।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, समावेशी एवं कोविड सुरक्षित मतदान कराने के लिए प्रदेश में आदर्श आचार संहिता को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए निर्देशित किया गया है। इस परिप्रेक्ष्य में पुलिस, आयकर, आबकारी, नारकोटिक्स एवं अन्य विभागों द्वारा कार्यवाही की जा रही है। पुलिस विभाग द्वारा अब तक 8,68,355 लाइसेन्सी शस्त्र जमा कराये गये, जिसमें से आज 3898 लाइसेन्सी शस्त्र जमा कराये गये। अब तक 628 लाइसेन्स जब्त किए गए और 1841 लाइसेन्स निरस्त किये गये।

इसी प्रकार सीआरपीसी के तहत निरोधात्मक कार्रवाई करते हुये 31,84,686 लोगों को पाबन्द किया गया हैं। उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में अब तक विभिन्न धाराओं में 1262 एफआईआर दर्ज करायी गयी है, जिसमें से आज विभिन्न धाराओं में 31 एफआईआर दर्ज की गयी। इसके अतिरिक्त पुलिस विभाग द्वारा अब तक 8898 शस्त्र, 9262 कारतूस, 229 विस्फोटक एवं 280 बम बरामद किये गये। पुलिस विभाग द्वारा रेड डालकर अवैध शस्त्र बनाने वाली 172 फैक्ट्रियों को सीज किया गया।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पुलिस विभाग एवं आयकर विभाग की कार्रवाई में अब तक 77.11 करोड़ रुपये से अधिक का कैश बरामद किया गया है। इसके अतिरिक्त आबकारी एवं पुलिस विभाग द्वारा अब तक 40.82 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की 14,72,590 लीटर मदिरा जब्त की गयी हैं। इसी प्रकार नारकोटिक्स एवं पुलिस विभाग द्वारा अब तक 36.80 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य का 13,855 किग्रा ड्रग्स जब्त किया गया है। साथ ही पुलिस एवं आयकर विभाग द्वारा अब तक लगभग 30.84 करोड़ रुपये मूल्य की 297 किग्रा की बहुमूल्य धातुएं बरामद की गयी। इसके अतिरिक्त 1.77 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की अन्य वस्तुएं भी बरामद की गयी हैं।

Check Also

Weather News : उप्र में खिली धूप से सामान्य से अधिक हुआ तापमान, बारिश को लेकर आया बड़ा अपडेट

कानपुर (हि.स.)। पश्चिमी हिमालय पर पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर होने से गुरुवार को उत्तर प्रदेश ...